IPL 2024 क्वॉलिफायर 1 में KKR का ट्रंप कार्ड ना हो जाए टांय-टांय फिस्स, अहमदाबाद के आंकड़े हैं चौंकाने वाले

IPL 2024 क्वॉलिफायर 1 में KKR का ट्रंप कार्ड ना हो जाए टांय-टांय फिस्स, अहमदाबाद के आंकड़े हैं चौंकाने वाले

4 months ago | 26 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में ओपनर फिल सॉल्ट की सेवाएं नहीं मिलेंगी, क्योंकि वे नेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। केकेआर को निश्चित तौर पर उनकी कमी खल सकती है, लेकिन टीम के दूसरे ओपनर सुनील नारायण ने भी टीम की चिंता बढ़ा रही है। बाएं हाथ का ये तूफानी ओपनर अभी तक आईपीएल 2024 में केकेआर के ट्रंप कार्ड रहा है, लेकिन इस ट्रंप कार्ड के अहमदाबाद में टांय-टांय फिस्स होने के चांस हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। 

दरअसल, सुनील नारायण केकेआर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे 12 मैचों मैं 38.42 के औसत और 182.94 के दमदार स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाने में सफल रहे हैं। 46 चौके और 32 छक्के उन्होंने इस सीजन जड़े हैं, लेकिन टीम को चिंता है कि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टांय-टांय फिस्स ना हो जाएं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सुनील नारायण इस मैदान पर आईपीएल के इतिहास में एक रन तक नहीं बना सके हैं। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने एक या दो मैच खेला है, बल्कि तीन मैच यहां खेल चुके हैं। 

सुनील नारायण ने आईपीएल के तीन मैच अहमदाबाद में खेले हैं, लेकिन एक बार भी वे खाता नहीं खोल पाए हैं। तीनों बार वे शून्य पर आउट हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केकेआर के लिए ये कितनी बड़ी समस्या है, क्योंकि सुनील नारायण टीम के लिए मैच की टोन सेट करते हैं और अगर वे यहां फेल हो जाते हैं तो फिर टीम के लिए चिंता का विषय होगा। ऊपर से फिल सॉल्ट भी उनके साथ नहीं होंगे। उनको नए जोड़ीदार (संभावित तौर पर रहमनुल्लाह गुरबाज) के साथ ओपनिंग के लिए उतरना होगा। ये वक्त बताएगा कि नारायण का प्रदर्शन आज कैसा रहेगा। 

ये भी पढ़ेंः ipl 2024 qualifier 1 में ऐसी हो सकती है kkr और srh की प्लेइंग इलेवन, कौन होगा कोलकाता का नया ओपनर?

trending

View More