KKR का चौंकाने वाला ऐलान, अजिंक्य रहाणे को बनाया नया कप्तान; वेंकटेश को भी अहम जिम्मेदारी

KKR का चौंकाने वाला ऐलान, अजिंक्य रहाणे को बनाया नया कप्तान; वेंकटेश को भी अहम जिम्मेदारी

1 month ago | 5 Views

New Captain of KKR: पिछले काफी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए कप्तान को लेकर लग रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया। केकेआर ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। केकेआर ने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेंकटेश आईपीएल 2025 में केकेआर के उपक्तान होंगे। केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस को रिलीज कर दिया था, जो अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।

केकेआर ने मेगा ऑक्शन में रहाणे को 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। वह 185 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए। वह इंडिया प्रीमियर लीग में दो शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं। रहाणे आईपीएल 2022 में भी केकेआर का हिस्सा थे। 36 वर्षीय रहाणे ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। रहाणे के नेतृत्व में मुंबई ने ईरानी कप जीता और उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में बल्ला बोला। उन्होंने 2024 में एसएमएटी टी20 में सबसे ज्यादा 469 रन बनाए। उनका आठ पारियों में 58.62 का औसत और 164.56 का स्ट्राइक रेट रहा, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

रहाणे कई मैचों में भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में खेला था। दूसरी ओर, 30 वर्षीय वेंकटेश ने हाल ही में केकेआर की कप्तानी संभालने की ख्वाहिश का इजहार किया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने अनुभव को तरजीह देने का फैसला किया है। वेंकटेश को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में किसी भी स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। कोलकाता ने वेंकटेश को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन फिर 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीद लिया। वह आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 में केकेआर की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह 50 आईपीएल मैचों में 1326 रन बना चुके हैं और तीन विकेट लिए हैं।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कप्तान और उपकप्तान की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, "हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर बहुत खुश हैं, जिसने पास एक लीडर के रूप में अनुभव और परिपक्वता है। वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वे मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। केकेआर टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन को अभी तक नहीं मिली 4 महीने की बकाया सैलरी, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये तर्क
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रेयसअय्यर     # क्रिकेट    

trending

View More