KKR vs SRH : श्रेयस अय्यर का ये रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने, रोहित-धोनी भी रह गए पीछे

KKR vs SRH : श्रेयस अय्यर का ये रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने, रोहित-धोनी भी रह गए पीछे

3 months ago | 28 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल के इतिहास में फाइनल में दो टीमों का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में फाइनल तक पहुंचाया था इसके बाद अब 2024 में कोलकाता को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया है। 

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था। इस मैच में दिल्ली को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि जारी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ तीन मुकाबले गंवाए हैं। कोलकाता की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हारी है। 

रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार ट्रॉफी दिलाई है, जबकि एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके पांच बार चैंपियन बनी है। आईपीएल में श्रेयस अय्यर एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। 

अंबाती रायुडू ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी, रोहित, धोनी जैसे दिग्गजों को नहीं दी जगह, देखिए पूरी टीम

हालांकि, आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा टीमों के लिए आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं। लेकिन बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में खिलाड़ियों के पसीने छूट जाएंगे। श्रेयस पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को एक से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाया है। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या इस चीज को अंजाम दे चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: kkr vs srh ipl 2024 final : टॉस हारकर भी क्यों खुश हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, खुद बताई वजह

trending

View More