KKR vs SRH : वसीम जाफर ने खोला केकेआर के चैंपियन बनने का राज, इन 5 खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

KKR vs SRH : वसीम जाफर ने खोला केकेआर के चैंपियन बनने का राज, इन 5 खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

3 months ago | 33 Views

Wasim Jaffer on KKR: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने का क्रेडिट उनके गेंदबाजों को दिया है। आईपीएल 2024 में केकेआर के 5 गेंदबाज 17 या उससे अधिक विकेट चटकाने में कामयाब रही। यह कोलकाता के लिए इस सीजन सफलता की कूंची रही। खिताबी मुकाबले में भी केकेआर के गेंदबाजों का बोल बाला रहा, यही वजह है वह सनराइजर्स हैदराबाद जैसे मजबूत बैटिंग अटैक को 113 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। केकेआर ने इस स्कोर को 11वें ओवर में 8 विकेट रहते चेज कर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। 

पैट कमिंस ने बताए सनराइजर्स हैदराबाद की खिताबी हार के कई कारण, बोले- कहा- ये वह पिच नहीं थी, जिस पर...

वसीम जाफर ने केकेआर की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "17+ विकेट वाले 5 गेंदबाज, KKR की सफलता का राज। बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं। श्रेयस अय्यर का प्रभावशाली नेतृत्व भी बहुत श्रेय का पात्र है। बधाई हो।"

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीतकर रचा इतिहास, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने कुल 21 शिकार किए। चक्रवर्ती टूर्नामेंट के उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में रहे जिन्होंने इस सीजन 20 या उससे अधिक विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 24 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप पर रहे, वहीं चक्रवर्ती दूसरे तो मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

KKR vs SRH Final: सुनील नरेन बने आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, तीसरी बार यह अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास

चक्रवर्ती के अलावा हर्षित राणा ने भी 19 शिकार किए। आमतौर पर गेंदबाजी से दूर रहने वाले आंद्रे रसेल का भी कमाल इस साल दिखा और उन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए। इसी तरह से सुनील नारायण ने 17 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती मैचों में रन लुटाने वाले मिचेल स्टार्क का कमबैक भी बेहद शानदार रहा। उन्होंने 17 विकेट हासिल किए और प्लेऑफ मैचों में उनका प्रदर्शन खासतौर पर बेहद असरदार रहा। वैभव अरोड़ा ने टीम के सभी गेंदबाजों की बखूबी साथ दिया और 11 विकेट चटकाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को इस उम्दा प्रदर्शन के बाद आईपीएल के इतिहास की बेस्ट बॉलिंग यूनिट बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 final kkr vs srh: किसे मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, कौन बना टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर

trending

View More