KKR vs SRH : नकल करने में भी श्रेयस अय्यर हैं सबसे आगे, प्रैक्टिस सेशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान का दिखा नया रूप

KKR vs SRH : नकल करने में भी श्रेयस अय्यर हैं सबसे आगे, प्रैक्टिस सेशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान का दिखा नया रूप

3 months ago | 23 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही थी। इसके बाद टीम ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया था। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जहां कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। वह अभ्यास सत्र के दौरान टीम के स्टार स्पिनर सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिखे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की। श्रेयस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 6 गेंद डाली है। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी की है लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली है। श्रेयस ने आईपीएल में सिर्फ एक डाला है और वो 2022 में आया था। 

युवराज सिंह से बेहतर गेंदबाज बन सकते हैं अभिषेक शर्मा, मैच के बाद सलामी बल्लेबाज ने खोले राज

चोट के कारण श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था। आईपीएल 2024 में श्रेयस बतौर कप्तान केकेआर की टीम में वापसी की। कोलकाता को फाइनल तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर के योगदान की जमकर तारीफ हुई है। श्रेयस की कप्तानी की शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ियों ने सराहना की और उन्हें लगा कि भारत के बल्लेबाज ने उनके आसपास के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद की है। श्रेयस ने 13 मैचों में 38.33 की औसत से 345 रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: kkr vs srh ipl final: कौन बनेगा ipl 2024 चैंपियन? जानें सुरेश रैना, अनिल कुंबले और शेन वॉटसन का प्रिडिक्शन

trending

View More