KKR vs SRH IPL FINAL: कौन बनेगा IPL 2024 चैंपियन? जानें सुरेश रैना, अनिल कुंबले और शेन वॉटसन का प्रिडिक्शन

KKR vs SRH IPL FINAL: कौन बनेगा IPL 2024 चैंपियन? जानें सुरेश रैना, अनिल कुंबले और शेन वॉटसन का प्रिडिक्शन

3 months ago | 21 Views

IPL 2024 Final 2024 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की चमचमाती हुई ट्रॉफी किस टीम के पास जाएगी, इसका फैसला आज रात तक हो जाएगा। आईपीएल 2024 फाइनल मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2024 लीग राउंड में केकेआर 14 में से 9 मैच जीतकर 20 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ तक पहुंचा, वहीं एसआरएच 14 मैचों में 8 जीत के साथ 17 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची। पहला क्वॉलिफायर जीतकर केकेआर फाइनल में पहुंचा, जबकि एसआरएच ने पहला क्वॉलिफायर गंवाने के बाद दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का मजबूत पक्ष पॉवरप्ले में जबर्दस्त हिटिंग रही है। आईपीएल फाइनल मैच कौन जीतेगा, इसको लेकर अनिल कुंबले, शेन वॉटसन और सुरेश रैना ने अपनी-अपनी राय दी है।

जियो सिनेमा पर अनिल कुंबले ने कहा, 'केकेआर अभी तक ऑलराउंड टीम रही है, बैट और बॉल दोनों के साथ इस टीम ने जबर्दस्त खेल दिखाया है। रिंकू सिंह अभी तक अपनी फॉर्म में हालांकि नहीं दिखे हैं। केकेआर पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बैटर हैं और साथ ही मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज सही समय पर फॉर्म में आ गया है। पहले क्वॉलिफायर में हम उसका इम्पैक्ट देख चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया है वह मुश्किल परिस्थितियों में कूल रहे हैं और अपने रिसोर्स को अच्छे से इस्तेमाल किया है।'

कौन उठाएगा आईपीएल 2024 की चमचमाती हुई ट्रॉफी?

वहीं शेन वॉटसन ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद को इस बात पर थोड़ा सा फायदा मिल सकता है कि उन्हें पता है कि यहां का विकेट कैसा रहेगा, खासकर ओस गिरने के बाद। उन्हें अपनी मेंटल और फिजिकल एनर्जी को जल्दी से रिजनरेट करना होगा। लेकिन मेरे हिसाब से केकेआर आईपीएल ट्रॉफी उठाने का प्रबल दावेदार है। वो एकदम फ्रेश हैं और उन्हें हराना काफी मुश्किल होने वाला है।'

सुरेश रैना ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले बैटिंग करने के फैसले पर ही बने रहना चाहिए और स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाना चाहिए। लेकिन स्पिनरों के आठ ओवर में देखना होगा कि एसआरएच के बैटर्स कैसा खेलते हैं। केकेआर के लिए प्लस पॉइंट है कि वो चेन्नई में आईपीएल जीत चुके हैं। वहीं एसआरएच और पैट कमिंस के लिए अहम बात है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया है।, उन्हें पता है कि ड्रेसिंग रूम को कैसे चलाना है।'

ये भी पढ़ें: ipl 2024 में श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस में से किसने की बेहतर कप्तानी? final से पहले देखिए ये रिपोर्ट कार्ड

trending

View More