KKR vs SRH Final 2024: गेंदबाजों ने जिताया केकेआर को आईपीएल, यह आंकड़ा देख आप भी करेंगे तारीफ

KKR vs SRH Final 2024: गेंदबाजों ने जिताया केकेआर को आईपीएल, यह आंकड़ा देख आप भी करेंगे तारीफ

3 months ago | 38 Views

KKR vs SRH Final 2024: कहते हैं बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट। केकेआर ने आईपीएल 2024 में इस कहावत को पूरी तरह से सच साबित कर दिया है। आईपीएल फाइनल मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों ने जबर्दस्त ढंग से परफॉर्म किया। इसका नतीजा यह रहा कि इस सीजन में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी यूनिट एसआरएच फाइनल मुकाबले में बिल्कुल फ्लॉप हो गई। हैदराबाद की टीम मात्र 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। बात सिर्फ इस फाइनल मैच की नहीं है। पूरे टूर्नामेंट में केकेआर के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। सबसे खास बात यह है कि किसी एक गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, बल्कि बतौर गेंदबाजी यूनिट केकेआर इस टूर्नामेंट में अलग ढंग से निखरकर आई है। चाहे तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर्स सभी ने समान रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

सबने चटकाए विकेट
केकेआर के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर मशहूर वरुण चक्रवर्ती के नाम रहे। वरुण ने कुल 21 विकेट अपने नाम किया। इसी तरह इस सीजन में तेज गेंदबाजी सेंसेशन के तौर पर उभरे हर्षित राणा ने भी 19 विकेट चटकाए। आमतौर पर गेंदबाजी से दूर रहने वाले आंद्रे रसेल का भी कमाल इस साल दिखा और उन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए। इसी तरह से सुनील नारायण ने 17 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती मैचों में रन लुटाने वाले मिचेल स्टार्क का कमबैक भी बेहद शानदार रहा। उन्होंने 17 विकेट हासिल किए और प्लेऑफ मैचों में उनका प्रदर्शन खासतौर पर बेहद असरदार रहा। वैभव अरोड़ा ने टीम के सभी गेंदबाजों की बखूबी साथ दिया और 11 विकेट चटकाए।

पूरी टीम का प्रदर्शन रहा शानदार
रविवार को भी फाइनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। आज के मैच में भी सभी गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया। मिचेल स्टार्क ने दो, वैभव अरोड़ा ने एक, हर्षित राणा ने दो, सुनील नारायण ने एक, आंद्रे रसेल ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक विकेट हासिल किया। केकेआर के गेंदबाज  इतने सटीक थे कि एसआरएच की टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया।

ये भी पढ़ें: kkr vs srh kavya maran: टीम को हारता देख मैदान से चली गई थीं काव्या, लेकिन फिर...अनसीन फोटो

trending

View More