KKR vs SRH : ईडन गार्डन्स में आया आंद्रे रसेल का तूफान, 25 गेंद में ठोक दिए 64 रन

KKR vs SRH : ईडन गार्डन्स में आया आंद्रे रसेल का तूफान, 25 गेंद में ठोक दिए 64 रन

6 months ago | 18 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने फिफ्टी लगाने के दौरान कुल 6 छक्के लगाए। आंद्रे रसेल का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने तीन बार 49 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान रसेल ने तीन चौके सात छक्के लगाए।

आंद्रे रसेल जिस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 119 के स्कोर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 33 गेंद में 81 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। 20 गेंद में फिफ्टी पूरी करने के बाद रसेल नहीं रुके और इसके बाद बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 23 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सुनील नरेन रन आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर 7 और कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नीतीश राणा ने 9 रन बनाए। रमनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ 17 गेंद में 35 रन की पारी खेली। फिलिप साल्ट ने 40 गेंद में 54 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और सात छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हुए चोटिल

trending

View More