KKR vs RCB: अंपायर के फैसले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा तो फाफ डुप्लेसी ने दी सफाई, बोले- हमने सोचा कि...

KKR vs RCB: अंपायर के फैसले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा तो फाफ डुप्लेसी ने दी सफाई, बोले- हमने सोचा कि...

5 months ago | 35 Views

KKR vs RCB Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने KKR vs RCB मैच के बाद विराट कोहली के गुस्से पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि विराट कोहली और उन्होंने सोचा कि गेंद कमर से ऊपर थी, मगर उन्होंने शायद वेस्ट हाइट का आकलन पॉपिंग (बल्लेबाजी) क्रीज से किया था। जिस वजह से विराट कोहली को आउट दिया गया। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी को करीबी मुकाबले में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली का यह विकेट चर्चा का विषय रहा।

आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी आरसीबी? समझें पूरा समीकरण

फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, "यह निराशाजनक था, लेकिन नियम तो नियम हैं। विराट और मैंने सोचा कि गेंद कमर से ऊंची थी (कोहली के आउट होने के दौरान)। मुझे लगता है कि उन्होंने इसका आकलन पॉपिंग (बल्लेबाजी) क्रीज से किया। इस तरह की स्थिति में एक टीम सोचती है कि यह नो बॉल है तो दूसरी टीम की सोच अलग होती है। कई बार खेल इसी तरह चलता है।"

IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लगाई छलांग, पंजाब और आरसीबी का बेड़ा गर्क

क्या था पूरा मामला?

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी थी।। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने विराट कोहली फुलटॉस गेंद डाली जिस पर किंग कोहली भौचक्के रह गए। वह इस गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद उनके बैट पर लगकर हर्षिक राणा के हाथों में चली गई। पहली नजर में देखने को मिल रहा था कि यह नो बॉल है, मगर थर्ड अंपायर ने जैसे इसे रिप्ले में चैक किया तो पाया कि विराट कोहली क्रीज के आगे खड़े थे और गेंद बाद में डिप होकर उनकी वेस्ट हाइट यानी कमर के नीचे जा रही थी। इस वजह से विराट कोहली को आउट दिया गया।

थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद विराट कोहली मैदान पर भड़के हुए दिखाई दिए। उन्होंने ऑनफील्ड अंपायर पर अपना गुस्सा निकाला और थर्ड अंपायर के फैसले की आलोचना भी की।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी आरसीबी? समझें पूरा समीकरण

trending

View More