KKR vs RCB : दिनेश कार्तिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

KKR vs RCB : दिनेश कार्तिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

5 months ago | 30 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में हो रहे मुकाबले में दिनेश कार्तिक अपना 250वां मैच खेलने उतरे हैं। आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं। कई मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए अहम पारी खेली है लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 

आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी टूर्नामेंट में 250 मैच खेल चुके हैं। रोहित ने भी जारी सीजन के दौरान ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। एमएस, रोहित और कार्तिक के बाद विराट कोहली 245 मैचों के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। आईपीएल में अब तक केवल 10 खिलाड़ी ही 200 मैचों की दहलीज पार कर पाए हैं और ये सभी भारतीय खिलाड़ी रहे हैं।

आईपीएल में कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 189 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 184 मैच खेले हैं। निचले क्रम में कार्तिक की दमदार पारियों को देखते हुए एक बार फिर टी20 विश्व कप को देखते हुए उनका नाम चर्चा में आ गया है। दिनेश कार्तिक ने भी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने की दिलचस्पी दिखाई है। 

दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले कहा, ''जिंदगी के इस पड़ाव पर, भारत का प्रतिनिधित्व करना (टी20 विश्व कप में) मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं ये करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। इस टी-20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरे जीवन में इससे बड़ा कुछ नहीं है।''

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एयरपोर्ट हुआ शानदार स्वागत, पीली जर्सी पहने नजर आए फैंस, देखिए वीडियो

trending

View More