KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

4 months ago | 27 Views

KKR vs PBKS Pitch Report- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 42वां मैच आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और सैम कुर्रन- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। केकेआर की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह मजबूत करने पर होगी। वहीं पंजाब किंग्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। पीबीकेएस 8 में से 6 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। आइए केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

IPL 2024: ऑरेंज कैप में विराट कोहली का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 में सभी भारतीय

केकेआर वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 में इस बार ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहा है। इस सीजन पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 204 के आसपास का रहा है। पिच से उछाल अच्छा मिल रहा है, जिस वजह से बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल पा रहे हैं। आज के मुकाबले में भी हमें हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। हालांकि कोलकात में चल रही लू के चलते पिच जल्दी अपना रंग बदल सकती है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

SRH vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में निकला काव्या मारन का गुस्सा तो ऐसे MEMES हुए वायरल

ईडन गार्डन्स आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 90
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 37
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 53
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 48
टॉस हारकर जीते गए मैच- 42
हाइएस्ट स्कोर- 235/4
लोएस्ट स्कोर- 49
पहली पारी का औसतन स्कोर- 161
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 223 

SRH vs RCB: अब हम आराम से सो सकते हैं...SRH के खिलाफ जीत के बाद फाफ डुप्लेसी ने ली राहत की सांस

केकेआर वर्सेस पीबीकेएस हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की आईपीएल में अभी तक 32 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पीबीकेएस के हाथ इस दौरान 11 ही जीत लगी है। आज के मैच में भी केकेआर का पलड़ा भारी रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: ऑरेंज कैप में विराट कोहली का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 में सभी भारतीय

trending

View More