KKR vs MI Playing 11: आज कौन-से धुरंधर केकेआर को दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट? मुंबई में 'बेबी एबी' की होगी एंट्री

KKR vs MI Playing 11: आज कौन-से धुरंधर केकेआर को दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट? मुंबई में 'बेबी एबी' की होगी एंट्री

4 months ago | 30 Views

KKR vs MI Playing 11 IPL 2024 Match 60 Probable XI: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों की कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टक्कर होगी। केकेआर और एमआई मौजूदा सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। केकेआर ने पिछली भिड़ंत में एमआई को 24 रन से धूल चटाई थी। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता टीम अगर आज मैच जीतने में कामयाब हो गई तो प्लेऑफ का टिकट कंफर्म कर लेगी। उसके 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। एमआई 8 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है।

केकेआर ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में केकेआर की प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। मनीष पांडे को इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में खिलाया जा सकता है। उन्होंने एमआई के खिलाफ 42 रन की पारी खेली थी। मुंबई के गेंदबाजों के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट और सूनील नरेन को रोकना मुश्किल चुनौती होगी, जो गजब की फॉर्म में है। साल्ट और नरेन ने पावरप्ले में 180.86 के संयुक्त स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं और अब तक केकेआर की सफलता में अहम योगदान दिया है। केकेआर का जारी सीजन में औसत पावरप्ले स्कोर 68 है, जो दूसरा सबसे हाईएस्ट है। केकेआर का पावरप्ले में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे हाईएस्ट बाउंड्री प्रतिशत (30.8) है।

कोलाकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे]

वहीं, मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कई फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। ऑलराउंडर अंशुल कंबोज के स्थान पर ल्यूक वुड को मौका मिल सकता है।  'बेबी एबी' के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को बतौर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट उतारा जा सकता है। उन्होंने 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध आखिरी मैच खेला था, जिसमें शून्य पर आउट हुए।  रोमारियो शेफर्ड की भी चांस दिया जा सकता है। एमआई की रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो फॉर्म में नहीं हैं। रोहित ने आखिरी पांच मैचों से चार बार दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ। ईशान किशन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं। एमआई ने अभी तक पावरप्ले में 25 विकेट गंवाए हैं, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज/ल्यूक वुड, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड]

ये भी पढ़ें: kkr vs mi pitch report: कोलकाता की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More