KKR vs LSG: शमार जोसेफ का खौफनाक IPL डेब्यू, 10 गेंद का डाला ओवर; फिलिप सॉल्ट ने जख्मों पर छिड़का नमक

KKR vs LSG: शमार जोसेफ का खौफनाक IPL डेब्यू, 10 गेंद का डाला ओवर; फिलिप सॉल्ट ने जख्मों पर छिड़का नमक

5 months ago | 18 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। केकेआर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 162 रन का लक्ष्य 26 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया। शमार जोसेफ का यह आईपीएल डेब्यू मैच था, जो खौफनाक रहा। लखनऊ फ्रेंचाइजी का हिस्सा वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जोसेफ पहले आईपीएल मैच में बुरी कुटाई हुई। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 47 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं चटकाया। उन्होंने तीन नो बॉल फेंकीं और वाइड के सात रन दिए।

कप्तान केएल राहुल ने जोसेफ को एलएसजी के गेंदबाजी आक्रमण की कमान थमाई। उन्होंने पारी के पहले ओवर में 22 रन खर्च किए। उन्होंने 10 गेंदों में जाकर यह ओवर पूरा किया। जोसेफ की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर लेग बाई का रन आया और फिलिप सॉल्ट की जगह सुनील नरेन स्ट्राइक पर आ गए। उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका ठोका और अगली गेंद पर डबल निकाला। पांचवीं गेंद पर बाई का रन गया। इसके बाद, जोसेफ ने नो बॉल, वाइड और फिर नो बॉल डाली। वाइड पर पांच रन मिले। अंत में सॉल्ट ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा और पहला ओवर कंप्लीट हुआ।

जोसेफ ने पांचवें ओवर में किफायती गेंदबाजी की और महज 5 रन दिए। उन्होंने सातवें ओवर में 10 रन खर्च किए। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट को अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन अरशद खान ने डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच टपका दिया। गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के पार चली गई। सॉल्ट तब 31 के निजी स्कोर पर थे। उन्होंने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और एलएसजी के जख्मों पर नमक छिड़का। उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 89 रन की नाबाद पारी खेली और केकेआर को जिताकर लौटे। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की।

गौरतलब है कि लखनऊ ने 24 वर्षीय शमार जोसेफ को इंग्लिश पेसर मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया था। उन्होंने जनवरी 2024 में अपनी डेब्यू सीरीज में खतरनाक गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बोटरी थीं। जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 

ये भी पढ़ें: mi vs csk मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न

trending

View More