
KKR vs GT: क्या शुभमन गिल जल्द ही शादी करने वाले हैं? टॉस के समय गुजरात के कप्तान से पूछा सवाल
8 days ago | 5 Views
आईपीएल टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन कई बार कप्तानों से इस अंदाज में सवाल पूछते हैं कि वह चौंक जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच के टॉस के समय हुआ। मॉरिसन ने जीटी के कप्तान शुभमन गिल से शादी का सवाल पूछ लिया। गिल ने इस सवाल का छोटा सा जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बता दें कि केकेआर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मॉरिसन ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से कुछ देर बातचीत की और फिर 25 वर्षीय गिल आगे आए। मॉरिसन ने गिल को देखते ही दिलचस्प अंदाज में सवाल किया, ''आप अच्छे दिख रहे हैं। क्या शादी का प्लान हैं? क्या आप जल्द ही शादी करने वाले हैं?'' गिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।''
मॉरिसन और गिल की बातचीत पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''डैनी मॉरिसन के चुटीले सवाल का गिल ने शांत रहकर जवाब दिया। यह काफी मजेदार पल था।'' दूसरे ने लिखा, ''अन्य लोग टॉस के समय पूछते हैं कि अगर आप टॉस जीत जाते तो क्या करते? वहीं, मॉरिसन ने शादी के बारे में ही पूछ लिया।'' तीसरे ने कहा, ''सिर्फ डैनी मॉरिसन ही गिल से शादी के प्लान के बारे में पूछ सकते हैं।''
गिल की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। जीटी 7 मैचों से पांच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उसके खाते में 10 अंक हैं। जीटी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी। दूसरी ओर, रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने 7 मुकाबलों से केवल तीन जीते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता तालिका में सातवें पायदान पर है। केकेआर को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमन गिल # आईपीएल 2025