KKR vs DC : मिचेल स्टार्क अगला मैच खेलेंगे या नहीं, कोच चंद्रकांत पंडित ने दिया फिटनेस अपडेट

KKR vs DC : मिचेल स्टार्क अगला मैच खेलेंगे या नहीं, कोच चंद्रकांत पंडित ने दिया फिटनेस अपडेट

4 months ago | 30 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर पॉजिटिव अपडेट दिया है। कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा है कि स्टार्क अब बेहतर नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अंगूठे की चोट के कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे, इस मैच में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। आईपीएल में मिचेल स्टार्क ने करीब आठ साल बाद वापसी की। लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान टीम को तेज गेंदबाज की कमी खली थी। हालांकि पंडित ने टीम के अगले से पहले उनकी उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है, जो शानदार फॉर्म में है। रिपोर्टर से बातचीत में कोलकाता के कोच ने कहा कि स्टार्क बेहतर लग रहे हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर कॉल नेट्स में उनकी गेंदबाजी देखने के बाद ली जाएगी। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 में 7 मैच में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, ''अब वह बेहतर लग रहा है। नेट्स पर उसे देखने के बाद उसके खेलने के बारे में फैसला लेंगे।'' कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जारी सीजन में दो बार 200 प्लस का स्कोर डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो सकी। पंजाब ने केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड 262 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया है। 

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले को दिया तगड़ा जवाब, नहीं देखा होगा ऐसा रूप

पंडित ने कहा, ''टूर्नामेंट के बीच में हम शिकायत नहीं करना चाहते। हम देखेंगे कि क्या हमारे नियंत्रण में है और अपनी रणनीति पर अमल कैसे करना है। हम सकारात्मक पहलुओं को देखेंगे। टीम अच्छा खेल रही है। 260 से ऊपर का स्कोर बनाना भी छोटी बात नहीं है। हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है।''

ये भी पढ़ें: छक्का नहीं लगा तो बहुत गुस्सा आया लेकिन... विराट कोहली ने खोला विल जैक्स के शतक का राज

trending

View More