KKR vs DC Pitch Report: कोलकाता में फिर हो सकती है रनों की बारिश, गेंदबाज मागेंगे पानी!

KKR vs DC Pitch Report: कोलकाता में फिर हो सकती है रनों की बारिश, गेंदबाज मागेंगे पानी!

4 months ago | 27 Views

KKR vs DC Pitch Report- आज का आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स है, जो आईपीएल 2024 का 47वां लीग मैच है। सोमवार 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी। ये मुकाबला खास है, क्योंकि नंबर दो की लड़ाई के लिए ये मुकाबला होगा। अभी कोलकाता की टीम नंबर दो पर है, लेकिन दिल्ली पलटवार करती है तो वह नंबर दो पर पहुंच जाएगी। दोनों टीमों के पास बैटिंग में दमखम है और कोलकाता में काफी रन बनते हैं। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। इसलिए केकेआर वर्सेस डीसी मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डाल लीजिए। 

केकेआर वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट

आईपीएल के 17वें सीजन का आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन रनों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। हर एक टीम विशाल स्कोर खड़ा कर रही है और यहां तक कि 200 या 200 से ज्यादा का स्कोर चेज भी हो रहा है। वहीं, अगर केकेआर वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यहां आईपीएल के 91 मैच खेले जा चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि यहां चेज करना आसान होता है, क्योंकि 260 प्लस भी यहां चेज हो चुका है। इसी साल पंजाब किंग्स ने ये कमाल किया था। अगर कोलकाता में ओस पड़ी तो फिर रन चेज आसान हो जाएगी। ऐसे में रनों का कोलाहल कोलकाता में देखने को मिलने वाला है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 163 रन के करीब है। 
 
एम ए चिदंबरम स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच खेले गए- 91
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 37
चेज करते हुए जीते गए मैच-54
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 49
टॉस हारकर जीते गए मैच- 42
हाइएस्ट स्कोर- 262/2
लोएस्ट स्कोर- 49
पहली पारी का औसतन स्कोर- 162.95
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 262
 
केकेआर वर्सेस डीसी हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले कोलकाता ने और 15 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं। एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस सीजन में भी दोनों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें कोलकाता ने 106 रनों से जीत दर्ज की थी। 

ये भी पढ़ें: india t20 world cup squad live: आज हो सकता है t20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, सिलेक्टर्स के सामने हैं ये सिरदर्द

trending

View More