KKR का आईपीएल 2024 चैंपियन बनना तय! ये 4 संयोग दे रहे बड़ी गवाही, CSK और चेपॉक से है कनेक्शन

KKR का आईपीएल 2024 चैंपियन बनना तय! ये 4 संयोग दे रहे बड़ी गवाही, CSK और चेपॉक से है कनेक्शन

5 months ago | 40 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 24 रन से विजयी परचम फहराया। केकेआर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 169 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में एमआई 145 रन पर ढेर हो गई। केकेआर ने वानखेड़े में 12 साल बाद एमआई को शिकस्त दी है। एमआई लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि केकेआर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस मैच के बाद चार संयोग सामने आए हैं, जो केकेआर के मौजूदा सीजन में चैंपियन बनने के संकेत दे रहे। चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं।

बता दें कि कोलकाता ने आईपीएल में दो बार खिताब जीता है। केकेआर 2012 और 2014 में चैंपियन बनी। केकेआर ने जब पहली बार 2012 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) डिफेंडिंग चैंपियन थी। इस बार भी ऐसा ही है। दूसरा संयोग है कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 12 साल पहले सेंचुरी जड़ी थी। रोहित मौजूदा सीजन में भी शतक ठोक चुके हैं। केकेआर ने उस वक्त मुंबई को वानखेड़े में हराया था और इस मर्तबा भी मात दी है। चौथा संयोग है कि फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था और 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला भी इसी मैदान पर आयोजित होगा।

केकेआर ने फाइनल में सीएसके को 5 विकेट से हराया था। हालांकि, भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है? यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। एमआई वर्सेस केकेआर मैच की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। केकेआर का हिस्सा स्टार्क ने 3.5 ओवर में के स्पेल में 33 रन देकर चार शिकार किए। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव (56) और टिम डेविड (15) के अलावा कोई भी प्लेयर 15 का आंकड़ा पार नहीं सका। इससे पहले, केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) ने अहम पारी खेली। वेंकटेश को प्लेऑफ द मैच चुना गया। एमआई तालिका में नौवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: डेडलाइन निकली, पाकिस्तान समेत इन टीमों ने अभी तक नहीं किया स्क्वॉड का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट


trending

View More