KKR Vs SRH Head To Head: हैदराबाद पर भारी नजर आती है कोलकाता, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

KKR Vs SRH Head To Head: हैदराबाद पर भारी नजर आती है कोलकाता, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

6 months ago | 23 Views

आईपीएल 2024 के दूसरे दिन क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना होने वाला है। IPL 2024 में शनिवार को डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. शनिवार को पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इसके अलावा दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. IPL 2024 के इस तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

आमने-सामने आँकड़े

अगर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो KKR का पलड़ा भारी है. IPL के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 25 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस दौरान कोलकाता को जीत मिली है. कोलकाता ने 25 में से 16 मैच जीते हैं. इसके अलावा हैदराबाद ने 9 मैच जीते. ऐसे में शनिवार को हैदराबाद की कोशिश हार का अंतर कम करने की होगी.

पिछले सीज़न का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। 16वें सीजन के 19वें मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने हैदराबाद को 5 रनों से हराकर पिछले सीजन की 47 मैचों की हार का बदला ले लिया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11: वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर- मनीष पांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस (कप्तान), उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय। इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी।

ये भी पढ़ें: pbks vs dc: अपनी ड्रीम 11 टीम में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर दें जगह, हो जाएंगे मालामाल!

# IPL     # VenkateshIyer     # TravisHead    

trending

View More