विराट कोहली की तरह ही...सिराज-हेड कंट्रोवर्सी पर ये क्या बोल गए हेजलवुड? RCB का जिक्र तक कर डाला
9 days ago | 5 Views
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। दोनों की बहस काफी चर्चा में है। एडिलेड में अनफिट होने के कारण बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर जोश हेजलवुड ने सिराज-हेड कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिराज का सपोर्ट किया है। हेजलवुड ने कहा कि तेज गेंदबाज द्वारा थोड़ी सी आक्रामकता दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में सिराज के साथ बिताए समय का जिक्र किया। उन्होंने सिराज को अच्छा इंसान करार देते हुए कहा कि वह खेल के प्रति जुनूनी है और उनके पास विराट कोहली की तरह दर्शकों में जोश भरने की क्षमता है।
'विराट कोहली की तरह है मोहम्मज सिराज'
हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा, ''वह शानदार है। मैंने सिराज के साथ आरसीबी में अपने समय का वास्तव में लुत्फ उठाया। वह संभवतः कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करता है। उसका व्यक्तित्व कुछ हद तक विराट कोहली जैसा है। सिराज भी कोहली की तरह ही बहुत पैशनेट है। उसमें दर्शकों में जोश भरने की क्षमता है। उसने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है। वह एक अच्छा इंसान है। मुझे लगता है कि कभी-कभी उसे देखना अच्छा लगता है।"
सिराज ने किया पवेलियन जाने का इशारा
बता दें कि हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड में 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मैच के दूसरे दिन हेड ने जब सिराज को छक्का गलाया तो भारतीय गेंदबाज का खून खौल उठा। वहीं, सिराज ने हेड को बोल्ड करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने हेड को पवेलियन की ओर जाने का इशारा भी किया। हेड भी कुछ कहते हुए नजर आए। हालांकि, मैच के तीसरे दिन दोनों के बीच चीजें नॉर्मल रहीं। एडिलेड में सिराज ने दो बार आक्रामक भाव भंगिमा दिखाई। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में गेंद मार्नस लाबुशेन के पास फेंक दी थी। सिराज के बॉलिंग रनअप के दौरान लाबुशेन स्टंप छोड़ कर पीछे हट गये थे, जिससे भारतीय गेंदबाज भड़क गया था। लाबुशेन साइट स्क्रीन के सामने दर्शक के आने की वजह से हटे थे।
क्या तीसरे टेस्ट में खेलेंगे जोश हेजलवुड?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए थे लेकिन वह साइड स्ट्रेन के चलते दूसरे मैच में नहीं उतरे। चोट से उबर रहे हेजलवुड ने कहा, ''मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है। अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं।''
ये भी पढ़ें: जय शाह की जगह इन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, चेयरमैन रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # जोशहेज़लवुड