सिर्फ एक्शन देखकर...बुमराह से भिड़ने के मूड में नया-नवेला ओपनर, BGT के लिए कर रहा ये स्पेशल तैयारी
1 month ago | 5 Views
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के जरिए टेस्ट डेब्यू करने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि वह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली अनूठी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैकस्वीनी को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट और हाल ही में भारत के खिलाफ ‘ए’ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली। साउथ ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्ष के मैकस्वीनी 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे।
मैकस्वीनी ने मीडिया से कहा, ‘‘बुमराह का एक्शन अनूठा है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके एक्शन की कॉपी कर पाना मुश्किल है। मुझे उनका सामना करने का इंतजार है।’’ भारत ए पर 2-0 से मिली जीत में ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी करने वाले मैकस्वीनी ने कहा कि वह बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के वीडियो देखकर मानसिक तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी गेंदबाजी के क्लिप देखे हैं और मैं मानसिक रूप से उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। एक नए गेंदबाज का सामना करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और सिर्फ एक्शन देखकर उसकी तैयारी नहीं की जा सकती।’’ मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरी तैयारी पक्की है। उम्मीद है कि मैं इस लय को कायम रख सकूंगा। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है और टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों के बारे में सीखने के लिए मैं उत्सुक हूं।’’
मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी। उन्हें मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने हाल ही में कहा, ‘‘हम नाथन के खेल से काफी उत्साहित हैं । पिछले एक डेढ साल में उसके खेल में काफी परिपक्वता आई है । टेस्ट क्रिकेट उसे रास आयेगा क्योंकि वह बहुत स्थिर भाव से खेलता है।’’
ये भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित, इंग्लैंड को घुटनों पर लाने वाले PAK स्पिनर ने मारी बाजी; केर को मिला मेहनत का सिला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल