Josh Baker Death: कल चटकाए थे तीन विकेट आज मौत, सिर्फ 20 साल थी स्पिनर जॉस बेकर की उम्र; इंग्लैंड क्रिकेट में शोक

Josh Baker Death: कल चटकाए थे तीन विकेट आज मौत, सिर्फ 20 साल थी स्पिनर जॉस बेकर की उम्र; इंग्लैंड क्रिकेट में शोक

4 months ago | 26 Views

Josh Baker Death: जिंदगी कितनी अनिश्चित है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। एक दिन पहले जो क्रिकेटर मैदान पर विकेट चटका रहा था, अचानक काल के गाल में समा गया। यह दर्दनाक वाकया हुआ है इंग्लैंड क्रिकेट में, जहां पर 20 साल के जॉस बेकर की मौत हो गई। बेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक ही दिन पहले अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए थे। बेकर की मौत से जहां इंग्लिश क्रिकेट में शोक की लहर है, वहीं उनके जानने वाले सदमे में हैं। बेकर वॉरसेस्टरशायर टीम के स्पिनर थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने साल 2021 में मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला कांट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 और 25 व्हाइट बॉल मैच में 27 विकेट चटकाए थे। 

एश्ले जाइल्स ने जताया दुख
बेकर की मौत पर वॉरसेस्टरशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स भी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उसकी मौत से हम सब टूट गए हैं। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि हमारे लिए वह एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा था। हमारी क्रिकेट फैमिली का वह अहम सदस्य था। हम उसे बहुत ज्यादा मिस करेंगे। खुद भी स्पिनर रह चुके जाइल्स ने कहा कि हमारी पूरी सहानुभूति जॉस के परिवार और उसके दोस्तों के साथ हैं। रेडिच में पैदा हुए बेकर न्यू रोड पर एजग्रुप क्रिकेट खेलते हुए आगे बढ़े थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंडर-19 लेवल पर भी खेला था। बेकर एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छे थे। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे, जिनमें कॅरियर बेस्ट ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 75 रनों की पारी थी। यह पारी उन्होंने जुलाई 2023 में खेली थी। इसी सीजन में हेडिंग्ले में यॉर्कशायर के खिलाफ फाइनल में उन्होंने कुछ जरूरी रन बनाए थे। इसके चलते उनके क्लब ने अहम प्वॉइंट्स हासिल किए थे। 

स्टोक्स ने कहा था-आपके पास अपार टैलेंट
जॉस बेकर की जिंदगी का एक अहम लम्हा मई 2022 में आया था। तब 18 साल के बेकर अपना नौवां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। यहां उनका सामना हुआ था नए-नवेले इंग्लैंड के कप्तान बने बेन स्टोक्स ने। स्टोक्स ने बेकर के एक ओवर में पांच छक्के और एक चौके के साथ 34 रन जुटाए थे। उन्होंने उस मैच में 88 गेंद पर 161 रनों की पारी खेली थी। मैच के बाद स्टोक्स ने बेकर को वॉट्सऐप किया था। इसमें स्टोक्स ने कहा था कि आज का दिन आपके पूरे सीजन को डिफाइन नहीं कर सकता है। स्टोक्स ने आगे लिखा था कि आपके पास अपार टैलेंट है और आपको जिंदगी में बहुत आगे जाना है।

ये भी पढ़ें: सबकुछ आपके हाथ में नहीं होता, हार्दिक पांड्या के हाथों ipl कप्तानी गंवाने पर बोले रोहित शर्मा



trending

View More