
जोस बटलर का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ी कप्तानी
15 days ago | 5 Views
जोस बटलर ने इंग्लैंड की व्हाइट बॉल कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही इंग्लैंड की विदाई होने के बाद बटलर पर काफी दबाव था। इंग्लैंड के कई दिग्गजों ने भी कहा था कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जाने वाला मैच बटलर की कप्तानी का आखिरी मुकाबला होगा। बटलर ने पहले कहा था कि वह इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान के तौर पर भविष्य के बारे में विचार करेंगे। लेकिन इसको लेकर कोई जज्बाती फैसला नहीं करेंगे।
बटलर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहाकि मैं इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे और टीम के लिए यही सही समय है। उन्होंने कहाकि कोई और आएगा, कोच मैकुलम के साथ जिम्मेदारी संभालेगा और टीम को वहां लेकर जाएगा जहां इसे होना चाहिए। बटलर ने कहाकि यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए बहुत मायने रखता था। लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। इसलिए मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है।
लगातार हार का सामना
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड ने करारी शिकस्त झेली। यह बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की लगातार सातवीं हार थी। इसकी शुरुआत पिछले महीने भारत दौरे से हुई थी। भारत में इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से वनडे सिरीज गंवाई थी। वहीं, टी-20 श्रृंखला में अंग्रेजों को 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
मॉर्गन के बाद बने थे कप्तान
जोस बटलर ने जून 2022 में ओएन मॉर्गन के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड की कमान संभाली थी। हालांकि बतौर कप्तान वह बहुत कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने 34 एकदिवसीय मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया, लेकिन 22 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बटलर ने 2022 में इंग्लैंड को उनका दूसरा टी-20 वर्ल्डकप खिताब दिलाया था। लेकिन इसके बाद से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई थी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!