जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? बोले- मैं कोशिश करना चाहता हूं...

जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? बोले- मैं कोशिश करना चाहता हूं...

2 months ago | 25 Views

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट जिस गजब की फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच जाएंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में बैक टू बैक पारियों में शतक जड़ने के बाद रूट इस लिस्ट में 12,377 रनों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं लिस्ट के टॉप पर बैठे सचिन तेंदुलकर (15,921) और उनके बीच अब 3544 रनों का ही गैप रह गया है। जिस अंदाज में रूट पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले तीन से चार सालों में वह सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच सकते हैं।

जब रूट से इस बारे में पूछा गया कि क्या उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ खेलना चाहते हैं और टीम की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो में जो रूट कहते नजर आ रहे हैं, “मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और कोशिश करना चाहता हूं और टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं और जितने ज़्यादा रन बना सकता हूं, बनाना चाहता हूँ और देखना चाहता हूं कि हम कहां पहुंचते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन इससे बेहतर कोई फीलिंग नहीं है, मेरा मतलब है, यह स्पष्ट रूप से आश्चर्यजनक है जब आप जानते हैं कि आपने शतक बनाया है और आप कहते हैं कि ये कोई बड़ी बात नहीं है तो आप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन टेस्ट मैच जीतने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है। इसलिए जितना ज्यादा यह खेलों को प्रभावित कर सकता है और जितना ज्यादा आप टीम में योगदान दे सकते हैं, उतना ही यह बेहतर है। इसलिए यह मुख्य फोकस होगा। और उम्मीद है कि इस तरह के और दिन इसी मानसिकता के साथ आएंगे।”

बता दें, रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 143 तो दूसरी पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली। वह क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले मात्र चौथे बल्लेबाज बने हैं।

ये भी पढ़ें: अंपायर अनिल चौधरी का खुलासा- रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान, क्योंकि वह... #     

trending

View More