जो रूट ने 4 सालों में तख्तापलट कर डाला! विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पछाड़ बनें फैब-4 के किंग

जो रूट ने 4 सालों में तख्तापलट कर डाला! विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पछाड़ बनें फैब-4 के किंग

3 months ago | 30 Views

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स पर जारी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 143 रनों की शतकीया पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है। इस सेंचुरी के साथ वह फैब-4 में शामिल विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं एक्टिव क्रिकेटर्स में भी अब उनके नाम ही सबसे ज्यादा टेस्ट शतक हैं। रूट ने अपनी इस पारी में 206 गेंदों का सामना किया, जिसमें कुल 18 चौके लगाए। रूट की इस पारी के दम पर मेजबान टीम पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 358 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही।

जो रूट के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले चार साल लाजवाब रहे हैं, यही वजह है उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर फैब-4 के किंग का दर्जा हासिल किया है। 2020 में फैब-4 में शतक लगाने के मामले में वह सबसे पीछे चौथे पायदान पर थे। उस दौरान विराट कोहली के नाम 27, स्टीव स्मिथ के नाम 26, केन विलियमसन के नाम 21 और जो रूट के नाम 17 शतक थे। मगर अब चार साल बाद यह टेबल बिल्कुल उलटी दिखाई दे रही है।

जो रूट अब 33वें शतक के साथ इस लिस्ट के टॉप पर पहुंच गए हैं, तो वहीं केन विलियमसन 32 शतकों के साथ दूसरे, स्टीव स्मिथ इतने ही टेस्ट शतक के साथ तीसरे और विराट कोहली 29 शतकों के साथ चौथे और आखिरी पायदान पर हैं। विराट कोहली के बल्ले से पिछले चार सालों में सबसे कम 2 टेस्ट शतक ही आए हैं। वहीं बाकी बल्लेबाजों ने अच्छी खासी बढ़त हासिल की है।

संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने जो रूट

जो रूट ने अपने इस शतक के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों ही दिग्गजों के नाम इंग्लिश टीम के लिए सर्वाधिक 33-33 शतक हैं। रूट अब कुक को पछाड़ने से मात्र एक ही शतक दूर हैं।

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

33 - एलिस्टेयर कुक
33 - जो रूट
23 - केविन पीटरसन
22 - वैली हैमंड
22 - कॉलिन काउड्रे
22 - ज्योफ्री बॉयकॉट
22 - इयान बेल

वहीं क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर भी वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 6 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच और माइकल वॉन की बराबरी की है।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

6 - ग्राहम गूच
6 - माइकल वॉन
6 - जो रूट
5 - एंड्रयू स्ट्रॉस
5 - केविन पीटरसन

ये भी पढ़ें: टेस्ट में जो रूट का धमाल, ठोका 33वां शतक; ये पांच उपलब्धियां कर ली अपने नाम #     

trending

View More