जो रूट ने इस अनचाहे तरीके से अपने 150वें टेस्ट को बनाया यादगार, बने ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी

जो रूट ने इस अनचाहे तरीके से अपने 150वें टेस्ट को बनाया यादगार, बने ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी

20 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। यह मैच जो रूट के लिए काफी खास है क्योंकि यह उनके टेस्ट करिरयर का 150वां मुकाबला है। हालांकि अपने 150वें टेस्ट की पहली पारी को वह यादगार नहीं बना पाए और बिना खाता खोले चौथी गेंद पर आउट हो गए। जो रूट को पवेलियन का रास्ता युवा नाथन स्मिथ ने दिखाया जो अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं। इस तरह 150 वें मैच में 0 पर आउट होकर जो रूट की एक अनचाहे क्लब में एंट्री हो गई है।

14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज अपने 150वें मैच में 0 पर आउट हुआ हो। आखिरी बार ऐसा 2010 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ हुआ था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपने 150वें मैच में 0 पर आउट होने वाले जो रूट दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ पहले नंबर पर हैं। वह 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में गोल्डन डक पर आउट हुए थे, वहीं रिकी पोंटिंग 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे।

150 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने रूट

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 150 मैचों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 200 मुकाबलों के साथ टॉप पर हैं। वहीं जेम्स एंडरसन 188 टेस्ट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी-

सचिन तेंदुलकर- 200

जेम्स एंडरसन- 188

रिकी पोंटिंग- 168

स्टीव वॉ- 168

स्टुअर्ट ब्रॉड- 167

जैक कैलिस- 166

शिवनरेन चंद्रपॉल- 164

राहुल द्रविड़- 164

एलिस्टर कुक- 161

एलन बॉर्डर- 156

जो रूट- 150*

ये भी पढ़ें: KBC में क्रिकेट मैदान से जुड़ा पूछा गया 3.20 लाख रुपए का सवाल, जवाब जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More