जो रूट ने इंग्लैंड के लिए बनाया महारिकॉर्ड, 147 साल में पहली बार बना ये कीर्तिमान

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए बनाया महारिकॉर्ड, 147 साल में पहली बार बना ये कीर्तिमान

29 days ago | 5 Views

जो रूट ने शायद रिकॉर्ड बनाने का रूट पकड़ लिया है। वे आए दिन नए-नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। 1877 में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच खेला था और अब 2024 में 147 साल के बाद देश का कोई बल्लेबाज 20 हजारी बना है। जो रूट इंग्लैंड के लिए 20 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। कुछ ही साल पहले वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और 9 अक्टूबर को जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने थे। जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है और वे ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने जैसे ही मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए, वैसे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 20 हजार रन पूरे हो गए। इतने रन इंग्लैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पुरानी टीम इंग्लैंड की ही है। जो रूट से पहले इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टर कुक थे, जिन्होंने 15737 रन बनाए थे। जो रूट सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (417 पारी) और सचिन तेंदुलकर/ब्रायन लारा (453 पारी) का नाम आता है।

जो रूट ने रिकी पोंटिंग (464) एबी डिविलियर्स (483), जैक कैलिस (491) और राहुल द्रविड़ (492) समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली ही एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं, जो 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट ने हाल ही में 27000 रनों का आंकड़ा पार किया था। जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जो रूट ने जैसे ही 198 रन बनाए तो वे एबी डिविलियर्स (20014) से आगे निकल गए।

ये भी पढ़ें: राधा यादव और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच में था कैच, फिर भी क्यों नहीं हुई दोनों के बीच भिड़ंत? हुआ खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More