जो रूट ने इस मामले में की लारा और पोंटिंग जैसे दिग्गजों की बराबरी, लेकिन अभी सचिन तेंदुलकर से हैं पीछे

जो रूट ने इस मामले में की लारा और पोंटिंग जैसे दिग्गजों की बराबरी, लेकिन अभी सचिन तेंदुलकर से हैं पीछे

8 hours ago | 5 Views

इंग्लैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान भी जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और एलिस्टर कुक एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट ने इन दिग्गजों की तो बराबरी कर ली है, लेकिन वे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से अभी पीछे हैं। लारा, हेडेन, कैलिस, पोंटिंग, संगाकारा और कुक ने 5-5 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने ऐसा 6 बार किया हुआ है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही जो रूट ने 14वां रन बनाया, वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में इस साल उनके 1000 से ज्यादा रन हो गए। इससे पहले चार बार वे एक कैलेंडर ईयर (1 जनवरी से 31 दिसंबर) में 1000 या इससे ज्यादा रन बना चुके हैं। जो रूट ने 2021 में 1708 रन, 2016 में 1477 रन, 2015 में 1385 रन और 2022 में 1098 रन बनाने में सफल हुए थे। इस साल वे फिर से इस कारनामे को दोहरा चुके हैं और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1000 या इससे ज्यादा रन 1997, 1999, 2001, 2002, 2008 और 2010 में बनाए हैं।

मुल्तान में जारी पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैच रनों के लिहाज से बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है। दो दिन के खेल में तीन शतक हमें देखने को मिल चुके हैं, जो पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जड़े। वहीं, तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज इस कारनामे को दोहरा सकते हैं। पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया, जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान अभी भी 460 रन आगे है, लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम ने आतिशी खेल दिखाया तो इस खाई को तीसरे दिन वे पाट सकते हैं। पिच में किसी भी तरह की मदद गेंदबाजों के लिए नहीं है।

ये भी पढ़ें: अगर आपके भीतर...यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होंगे या काटेंगे गर्दा, ब्रायन लारा ने की धांसू भविष्यवाणी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More