जो रूट ने एलिस्टर कुक के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, इंग्लैंड के लिए जड़ा 33वां टेस्ट शतक
3 months ago | 28 Views
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दिग्गज एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे मैच में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया है। इस मैच से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम था, उन्होंने 33 शतक लगाए हैं।
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 163 गेंद में 100 रन पूरे किए। रूट लाहिरू कुमारा के ओवर में चौका लगाकर तिहरे अंक तक पहुंचे। लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट ने ग्राहम गूच और माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तीनों बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स में 6-6 शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
33 - एलिस्टेयर कुक
33 - जो रूट
23 - केविन पीटरसन
22 - वैली हैमंड
22 - कॉलिन काउड्रे
22 - ज्योफ्री बॉयकॉट
22 - इयान बेल
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
6 - ग्राहम गूच
6 - माइकल वॉन
6 - जो रूट
5 - एंड्रयू स्ट्रॉस
5 - केविन पीटरसन
ये भी पढ़ें: राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से बनाई दूरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से भी हुए बाहर #