जो रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

जो रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

2 months ago | 31 Views

स्टार बल्लेबाज जो रूट के दम पर इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में श्रीलंका को 5 विकेट से हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ मेजबानों ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने मैनचेस्ट टेस्ट में इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 205 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय पर मेजबान टीम जूझ रही थी, तब जो रूट ने 128 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। रूट ने अपनी इस पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

इन 62 रनों के दम पर जो रूट टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ा है। इन दोनों दिग्गजों ने अपने करियर के दौरान चौथी पारी में क्रमश: 1580 और 1575 रन बनाए थे। वहीं अब जो रूट 1589 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।

जो रूट की नजरें अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी जो 1625 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच अब मात्र 36 रनों का अंतर रह गया है।

टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 1625
एलिस्टर कुक- 1611
ग्रीम स्मिथ- 1611
जो रूट- 1589
शिवनारायण चंद्रपॉल- 1580
राहुल द्रविड़- 1575

वहीं जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में 64वां अर्धशतक और कुल 96वां 50 प्लस का स्कोर था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर करने के मामले में रूट ने चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने भी टेस्ट क्रिकेट में 96 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 119 पचास से अधिक के स्कोर के साथ टॉप पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 119
जैक कैलिस- 103
रिकी पोंटिंग- 103
राहुल द्रविड़- 99
जो रूट- 96
शिवनारायण चंद्रपॉल- 96

जो रूट ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है। जो रूट 64 अर्धशतक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 63 अर्धशतक लगाए थे। यहां भी सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक:

सचिन तेंदुलकर - 68
शिवनारायण चंद्रपॉल - 66
जो रूट - 64
राहुल द्रविड़ - 63

ये भी पढ़ें: 'कबूतर जैसा उछलता रहता है', रिजवान की अपील करने की आदत से परेशान हैं अंपायर, भारत के अनिल चौधरी ने सुनाई खरी खोटी

#     

trending

View More