लॉर्ड्स में जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 34वां शतक लगाकर पांच रिकॉर्ड किए अपने नाम

लॉर्ड्स में जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 34वां शतक लगाकर पांच रिकॉर्ड किए अपने नाम

2 months ago | 20 Views

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने इंग्लैंड के महान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट शतक लगाए हैं। जो रूट की इस शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका है। यहां हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रूट ने 34वें टेस्ट शतक के दौरान बनाया है।

लॉर्ड्स में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

जो रूट लॉर्ड्स में खेले गए एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जॉर्ज हेडली ने 1939 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106, 107 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 1990 में 333 और 123 रन बनाए थे। माइकल वॉन ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 और नाबाद 101 रन बनाए। चौथे नंबर पर जो रूट हैं, जिन्होंने 143 और नाबाद 103 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने नौ शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर यूनिस खान हैं, उन्होंने आठ शतक लगाए हैं। अजहर अली और जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 6-6 शतक ठोके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 100 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 80 और रिकी पोंटिंग ने 71 शतक जड़े हैं। जो रूट ने टेस्ट में 34वां शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे किए। वह 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक

जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने शनिवार को लॉर्ड्स में अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया। ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में 6-6 शतक लगाए हैं। रूट ने इसी मैच में दो शतक जड़े।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

स्टार बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने शनिवार को 34वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 33 शतक लगाए थे। केविन पीटरसन 23 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस कप: शोएब, मिस्बाह समेत 5 मेंटोर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर; कहा- इन लोगों को 50 लाख दिए जा रहे

#     

trending

View More