जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान

18 days ago | 5 Views

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ अब स्थिति ये है कि वे जो भी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। एक समय सचिन तेंदुलकर के साथ ये स्थिति बनी हुई थी। अब इंग्लैंड के इस दिग्गज ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के धराशायी करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ताबड़तोड़ पारी खेली और एक नया विश्व रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में कायम कर दिया। एक ही मैच में उन्होंने तीन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

जो रूट अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ काइस्टचर्च में 15 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, अपनी टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। काइस्टचर्च टेस्ट से पहले चौथी पारी में उनके टेस्ट रनों की संख्या 1607 थी, जो इस मैच के बाद 1630 हो गई है।

जैसे ही उन्होंने पांच रन इस मैच में बनाए तो उन्होंने ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया था। जैसे ही उन्होंने 19 रन बनाए तो वे टेस्ट क्रिकेट की चौथी ईनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी। उन्होंने 1625 रन चौथी पारी में बनाए थे, लेकिन जो रूट के रनों की संख्या टेस्ट मैच की चौथी पारी में 1630 हो गई है। वहीं, 1611-1611 रन ग्रीम स्मिथ और कुक ने अपनी-अपनी टीम के लिए बनाए हैं, जबकि 1580 रन शिवनारायण चंद्रपॉल ने बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन

1630 रन - जो रूट

1625 रन - सचिन तेंदुलकर

1611 रन - एलिस्टर कुक

1611 रन - ग्रीम स्मिथ

1580 रन - शिवनारायण चंद्रपॉल

ये भी पढ़ें: राजकोट में मोहम्मद शमी की फिटनेस का आकलन कर रहे हैं NCA के अधिकारी और चयनकर्ता, सामने आई रिपोर्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सचिन तेंदुलकर     # ऋषभ पंत    

trending

View More