वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले ऐसा करने वाले बैटर बने जो रूट, टॉप-10 में रोहित इकलौते भारतीय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले ऐसा करने वाले बैटर बने जो रूट, टॉप-10 में रोहित इकलौते भारतीय

2 months ago | 5 Views

टेस्ट क्रिकेट को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए 2019 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू की गई, जिसे कुछ लोग टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी कहते हैं। पिछले पांच सालों में इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट का दबदबा देखने को मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बैटर रूट बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रूट ने यह उपलब्धि अपने नाम की है। मैच के दूसरे दिन रूट 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इस पारी के दौरान ही रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद के अगर रूट के स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने 59 टेस्ट मैचों की 107 पारियों में 5005 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 51.59 का रहा है। रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 16 शतक लगा चुके हैं।

टॉप-5 में है कौन-कौन शामिल?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट पर नजर डालें, तो टॉप-10 में इकलौते भारतीय रोहित शर्मा ही हैं। रूट और दूसरे नंबर पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के बीच भी काफी रनों का फासला है। लाबुशेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कुल 3904 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 3486 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिनके खाते में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3101 रन दर्ज हैं। वहीं पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम का नाम आता है, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 2755 रन बनाए हैं।

किस नंबर पर हैं रोहित शर्मा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बैटर्स की बात करें तो यहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आता है। टॉप-10 में कुल चार बैटर्स ऑस्ट्रेलिया के हैं, जबकि तीन बैटर्स इंग्लैंड के हैं और एक-एक भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं। छठे नंबर 2686 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बैटर उस्मान ख्वाजा हैं, सातवें नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली हैं, जिनके नाम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2624 रन दर्ज हैं। आठवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में कुल 2594 रन बनाए हैं। 9वें नंबर पर 2558 रन के साथ श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं, वहीं 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का नाम आता है, जिनके खाते में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 2510 रन दर्ज हैं।

टॉप-15 में कौन-कौन से दिग्गज हैं शामिल?

11वें नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन हैं, जिनके नाम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 2427 रन दर्ज हैं, इसके बाद 12वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 2423 रन बनाए हैं। 13वें नंबर पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में कुल 2334 रन बनाए हैं। 14वें नंबर पर इंग्लैंड के ओली पोप और 15वें नंबर पर श्रीलंका के धनंजय डि सिल्वा का नाम आता है।

ये भी पढ़ें: मयंक यादव को क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाना चाहिए? पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया सबसे सटीक जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More