इंग्लैंड के सबसे बड़े टेस्ट क्रिकेटर बने जो रूट, मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान रचा इतिहास
2 months ago | 5 Views
जो रूट इंग्लैंड के अब सबसे बड़े टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जैसे ही उन्होंने 71वां रन बनाया, वैसे ही वे टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने इस मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है। एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में 12472 रन बनाए थे, लेकिन अब जो रूट उनसे आगे निकल गए हैं। इतना ही नहीं, वे दुनिया के पांचवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट के लिए मुल्तान टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। वे खबर लिखे जाने तक 71 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस पारी के दौरान सबसे पहले तो उन्होंने 2024 में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था। पांचवीं बार अपने करियर में एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने 1 हजार से ज्यादा रन बनाए। वे इस मामले में सचिन तेंदुलकर (6 बार) से पीछे हैं। वहीं, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
जो रूट ने दूसरी उपलब्धि इस टेस्ट मैच के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 5000 रन बनाने की हासिल की थी। वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। आईसीसी ने WTC की शुरुआत 2019 में की थी। एशेज सीरीज के साथ इसकी शुरुआत हुई थी और वे तभी से इस फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378), जैक कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ (13288) हैं। अगर इसी तरह की बल्लेबाजी वे करते रहे तो 2025 में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज वे बन सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
15921 - सचिन तेंदुलकर
13378 - रिकी पोंटिंग
13289 - जैक्स कैलिस
13288 - राहुल द्रविड़
12473* - जो रूट
12472 - एलिस्टेयर कुक
12400 - कुमार संगाकारा
जो रूट ही इनमें एक्टिव क्रिकेटर हैं
ये भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd T20: आज किस Playing XI के साथ उतर सकती है भारत और बांग्लादेश की टीम, जानिए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#