जर्सी नंबर-7 का विकेट के पीछे कमाल, मैदानी अंपायरों ने दिए दो अलग-अलग फैसले; बल्लेबाज भी हैरान

जर्सी नंबर-7 का विकेट के पीछे कमाल, मैदानी अंपायरों ने दिए दो अलग-अलग फैसले; बल्लेबाज भी हैरान

18 hours ago | 5 Views

नेपाल प्रीमियर लीग यानी एनपीएल में एक बड़ा ही मजेदार वाकया 16 दिसंबर को हुए मैच में देखने को मिला। करनाली याक्स और सुदूर पश्चिम रॉयल्स के बीच ये मुकाबला था। इसमें करनाली टीम के एक बल्लेबाज को स्टंप आउट दिया। बल्लेबाज इस बात से हैरान था कि गेंद वाइड थी। उसको यह नहीं पता था कि गेंद कहां है। वह रन लेने के लिए दौड़ा, लेकिन नंबर 7 की जर्सी पहने विकेटकीपर ने गेंद स्टंप्स से लगा दी। उधर, मैदानी अंपायर ने भी अपना फैसला वाइड के रूप में दिया, लेकिन स्क्वॉयर लेग के अंपायर ने फैसला आउट के रूप में दे दिया।

दरअसल, सुदूर पश्चिम की टीम के गेंदबाज हिम्मत सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद थी, जो पारी की भी आखिरी गेंद थी। हालांकि, गेंद ऑन साइड में गई और गेंद को सामने वाले अंपायर ने वाइड करार दे दिया, लेकिन कुछ ही पलों में स्क्वॉयर लेग के अंपायर ने उंगली उठा दी। इस बीच हुआ ये था कि बल्लेबाज बिपिन शर्मा को यह पता ही नहीं था कि गेंद कहां है। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में नहीं थी, लेकिन उसके पैरों के बीच में फंसी हुई थी, जो बिपिन को दिखी नहीं। बिपिन क्रीज से बाहर निकले तो फट से विकेटकीपर ने स्टंप्स बिखेर दिए।

यही कारण था कि स्क्वॉयर लेग अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया, क्योंकि बल्लेबाज साफ तौर पर क्रीज के बाहर था। विकेटकीपर की चालाकी, फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ हो रही है। इसके अलावा फैंस उनको एमएस धोनी से जोड़कर भी देख रहे हैं, क्योंकि इस विकेटकीपर की जर्सी पीली है। जर्सी के पीछे नंबर 7 लिखा है, जो एमएस धोनी का लकी नंबर है। धोनी भी विकेट के पीछे इस तरह की करतूतें करते हुए नजर आते हैं और अब इस विकेटकीपर ने भी यही किया है।

ये भी पढ़ें: क्या कोहली पूरा करेंगे सिमरन शेख का ये ख्वाब? WPL 2025 ऑक्शन में रच डाला इतिहास, धारावी में बर्दाश्त किए ताने

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# एमएस धोनी     # विकेट    

trending

View More