जीत ने बदले जज्बात, हूटिंग करने वालों ने हार्दिक पांड्या को पलकों पर बैठाया; वानखड़े में तालियों की गूंज

जीत ने बदले जज्बात, हूटिंग करने वालों ने हार्दिक पांड्या को पलकों पर बैठाया; वानखड़े में तालियों की गूंज

5 days ago | 5 Views

Hardik Pandya: वही वानखेड़े का मैदान, वही हार्दिक पांड्या...लेकिन इस बार हालात अलग, जज्बात अलग। जहां पर पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या को बू किया जा रहा था। जहां पर हार्दिक की हूटिंग हो रही थी, वहीं उनके लिए तालियों की गूंज थी। वानखेड़े में मौजूद हर शख्स के दिल में पांड्या के लिए प्यार था। मानो पूरे स्टेडियम ने उन्हें पलकों पर बिठा लिया हो। ऐसा भी नहीं कि मुंबई की जीत के बाद यह नजारा देखने को मिला हो। बल्कि टॉस के वक्त से ही इसका आगाज हो चुका था। हार्दिक जब सिक्का उछालने के लिए पहुंचे तो हर किसी ने उनकी जोरदार हौसलाआफजाई की। टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन ने हार्दिक पांड्या को हर किसी का हीरो बना दिया है।

हंसते हुए सहते रहे हर गम
अगर बात करें पिछले सीजन की तो इसी वानखड़े मैदान में हार्दिक पांड्या की खूब हूटिंग हुई थी। तब वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर आए थे और उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई थी। इस बात से मुंबई इंडियंस के फैन आहत थे और हार्दिक पांड्या से नाराज। यही वजह थी मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया तक हार्दिक पांड्या की जमकर खिंचाई हुई। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या दोनों का प्रदर्शन खराब ही रहा। जहां मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। वहीं, पांड्या ने 14 मैचों में मात्र 216 रन ही बनाए। उन्होंने 11 विकेट लिए जरूर, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.75 रही। हालांकि तमाम आलोचनाओं और नाकामियों का हार्दिक ने खुलकर जवाब नहीं दिया और बस हंसते-मुस्कुराते रहे।

फिर ऐसे बदली कहानी
आईपीएल में नाकामी को पीछे छोड़ने में हार्दिक पांड्या ने बहुत ज्यादा वक्त नहीं लिया। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने हीरो वाली भूमिका निभाई। उन्होंने यहां पर छह मैचों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी झटके। फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका की खटिया खड़ी कर दी। खिताबी जीत के बाद हार्दिक की आंखों से बहते आंसुओं ने बताया था कि उन्होंने बीते समय में कितना कुछ सहा है। यहीं से कहानी में बदलाव आ चुका था।

हीरो का ग्रैंड वेलकम
जब मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड निकाल रही थी तो पूरा शहर हार्दिक के लिए शोर मचा रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद इस कहानी का रंग और गाढ़ा हुआ। यहां पर भी टीम इंडिया चैंपियन बनी है तो हार्दिक फिर से सभी का हीरो है। जब मुंबई इंडियंस इस सीजन का पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची तो इस हीरो का जोरदार तरीके से स्वागत करके वानखेड़ के दर्शकों ने संभवत: अपने पुराने पाप धो लिए हैं।

ये भी पढ़ें: सबकी नाकामी…मुंबई इंडियंस से करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हार्दिकपांड्या     # रोहितशर्मा     # टी20वर्ल्डकप    

trending

View More