जसप्रीत बुमराह ने मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोल तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोल तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

3 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह अकेले लड़ाई कर रहे हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में एक बार फिर पंजा खोला। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के रूप में दो शतकवीरों के बड़े विकेट के अलावा उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। इस 5 विकेट हॉल के साथ बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। इनमें से एक रिकॉर्ड है भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का। इस मामले में बुमराह पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

विदेश में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी (सभी फॉर्मेट)

11 - जसप्रीत बुमराह*

10 - कपिल देव

9 - अनिल कुंबले

8 - इशांत शर्मा

8 - बी चंद्रशेखर

SENA में भी सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशिया गेंदबाजों की लिस्ट में भी बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ा है। बुमराह का यह 8वां 5 विकेट हॉल है। इस लिस्ट में वसीम अकरम पहले पायदान पर हैं।

SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

11 - वसीम अकरम

10 - मुथैया मुरलीधरन

8 - इमरान खान

8 - जसप्रीत बुमराह*

7 - कपिल देव

जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट करियर में 12वां और ऑस्ट्रेलिया में तीसरा 5 विकेट हॉल है।

ऑस्ट्रेलिया में 3 बार पांच विकेट हॉल।

दक्षिण अफ्रीका में 3 बार पांच विकेट हॉल।

इंग्लैंड में 2 बार पांच विकेट हॉल।

वेस्टइंडीज में 2 बार पांच विकेट हॉल।

भारत में 2 बार पांच विकेट हॉल।

इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज:

बुमराह: 17 विकेट (औसत 11.52, एसआर 27.17)

अन्य सभी: 19 विकेट (औसत 41.68, एसआर 66.57)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टॉप कर लिया है। वह नंबर-1 के पायदान पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ मौजूद हैं।

WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल-

जसप्रीत बुमराह- 9

पैट कमिंस- 9

कगिसो रबाडा- 7

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरे दिन के बाद मेजबानों के पास है विशाल बढ़त

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रितबुमरा     # कपिलदेव     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More