जसप्रीत बुमराह ने मयंक यादव और यश ठाकुर की ली 'क्लास', वीडियो आया सामने

जसप्रीत बुमराह ने मयंक यादव और यश ठाकुर की ली 'क्लास', वीडियो आया सामने

4 months ago | 13 Views

भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में पर्पल कैप होल्डर हैं। वे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट निकाल चुके हैं। मंगलवार को लखनऊ को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उनको कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, मैच के बाद उन्होंने लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव और यश ठाकुर की क्लास लगाई। ये क्लास कोई डांट का फटकार वाली नहीं, बल्कि युवा पेसरों को तेज गेंदबाजी की सलाह वाली थी। 

मैच के बाद मयंक यादव और यश ठाकुर खुद ही जसप्रीत बुमराह के पास पहुंचे थे और उनसे गेंदबाजी को लेकर सलाह मांगी थी। जसप्रीत बुमराह ने भी उनको निराश नहीं किया। काफी देर तक जसप्रीत बुमराह ने मयंक और यश से बात की। आईपीएल की यही खूबसूरती है कि एक टीम के खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ियों से सीखते नजर आते हैं। आईपीएल के मैचों के बाद अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सीनियर खिलाड़ियों से जूनियर खिलाड़ी बात करते हुए नजर आते हैं और उनसे कुछ न कुछ अहम सलाह भी सीखने की कोशिश करते हैं। 

बता दें कि मयंक यादव ने काफी प्रभावित किया था और आईपीएल 2024 के अपने पहले दो मैचों में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था। पहले दो मैचों में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे, लेकिन तीसरे मैच में चोट लगी तो कई मैचों में खेल नहीं पाए। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे खेलने उतरे, लेकिन 3.1 ओवर फेंकने के बाद वे मैदान से बाहर चले गए। वहीं, यश ठाकुर भी अच्छी गेंदबाजी इस सीजन में कर रहे हैं। हालांकि, उनको कम ही मौके इस सीजन मिले हैं, क्योंकि एलएसजी की गेंदबाजी लाइनअप अच्छी है। जसप्रीत बुमराह 14 विकेटों के साथ सबसे ऊपर विराजमान हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास हैं।

ये भी पढ़ें: t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक अनकैप्ड प्लेयर समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

trending

View More