जसप्रीत बुमराह ने दिखाई नाथन लायन को आंखे, आखिरी विकेट के बाद गुस्से में दिखा भारतीय गेंदबाज- VIDEO
9 days ago | 5 Views
जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार नाथन लायन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया। एक समय ऐसा था जब मेजबान टीम ने 173 पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया था, तब ऐसा लग रहा था 180-190 तक टीम इंडिया कंगारुओं को समेट देगी, मगर नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत की नाक में दम कर दिया। जसप्रीत बुमराह इस कदर थक चुके थे कि चौथे दिन के अंत में उनके पास बॉलिंग करने के लिए हिम्मत नहीं बची थी, हालांकि नई गेंद के चलते उन्होंने एक ओवर डाला, उस ओवर में उन्हें लायन का विकेट मिल ही गया था, मगर वह नो बॉल थी।
जब लॉयन और बोलैंड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की पारी को आखिरी दिन तक ले जाने में सफल रही तो भारतीय टीम के साथ फैंस भी हताश दिखे। किसी को उम्मीद नहीं थी लायन-बोलैंड इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
पांचवे और आखिरी दिन का जब खेल शुरू हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने दिन के दूसरे ही ओवर में नाथन लायन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 234 रनों पर समेटा। लायन को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह काफी गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को घूरते हुए नजर आए।
जसप्रीत बुमराह ने इस विकेट के साथ अपने टेस्ट करियर का 13वां 5 विकेट हॉल लिया। आप भी देखें वीडियो-
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 105 रनों की बढ़त हासिल की थी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 474 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में भारत नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर 369 रन लगाने में कामयाब रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का MCG में कहर, 13वीं बार पंजा खोल उगली आग; दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर