जसप्रीत बुमराह को पहले ही ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए थी, ब्रेट ली ने लगाई मुंबई इंडियंस की क्लास

जसप्रीत बुमराह को पहले ही ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए थी, ब्रेट ली ने लगाई मुंबई इंडियंस की क्लास

5 months ago | 16 Views

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार 27 मार्च को एक रन फेस्ट देखने को मिला, जहां आईपीएल 2024 के सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में 500 से ज्यादा रन बने। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन बना सकी। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी में इस खराब प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान को कोसा है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह से मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए थी। बुमराह को मुंबई ने काफी देर से अटैक पर लगाया था। पहले मैच में भी ऐसा ही हुआ था।

जियोसिनेमा के आईपीएल एक्सपर्ट ब्रेट ली ने मैच सेंटर लाइव शो में कहा, "मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाजी में गलती की। जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर फेंकना चाहिए था। पिछले दो मैचों में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए थे, तो विपक्षी टीम बिना किसी नुकसान के 42 रन बना चुकी थी और आज भी ऐसा ही था, जब वह गेंदबाजी करने आए। गेम पहले ही सेट हो चुका था। इसे एक तरफ रख दें, क्लासेन आज प्योर क्लास में खे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा था, आप परेशान होने वाले थे।" 

वहीं, उन्होंने पैट कमिंस को लेकर कहा, "पैट कमिंस यही करते हैं। न केवल अपनी कप्तानी से, बल्कि अपने अनुभव से भी वह जानते हैं कि इन महत्वपूर्ण ओवरों में कैसे गेंदबाजी करनी है। जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उसी तरह गेंदबाजी करना और अपनी योजना को क्रियान्वित करना। आपने बताया कि आज रात इस विकेट पर 500 से अधिक रन बने, दूसरा प्रश्न जो मैं पूछ रहा हूं वह यह है, 'मिस्टर ग्राउंड्समैन, क्या विकेट पर कुछ पानी का खतरा है?' बस थोड़ा सा पानी, बस गेंदबाजों को कुछ दे दो, लेकिन पैट कमिंस उत्कृष्ट थे।" 

ये भी पढ़ें: ipl 2024: कब सुधरेगा हार्दिक...पांड्या के लिए मलिंगा ने छोड़ी अपनी कुर्सी तो भड़क उठे फैंस

trending

View More