जसप्रीत बुमराह ने खोला टीम इंडिया के कमबैक का राज, बोले- पहली पारी में हम दबाव में थे, लेकिन…
1 month ago | 5 Views
हम पहली पारी में दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया - बहुत गर्व है….भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट जीतने के बाद यह बात कही। पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 150 रन पर सिमट गई थी, तब ऐसा लगने लगा था कि पहले ही दिन भारत मैच में काफी पिछड़ जाएगा। मगर भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन कर मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर ना सिर्फ लाज बचाई बल्कि 46 रनों की बढ़त भी दिलाई। इसके बाद टीम इंडिया का काम बल्लेबाजों ने आसान कर दिया। दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। कंगारुओं को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम 238 रनों पर सिमट गई।
पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा, “शुरुआत से बहुत खुश हूं। हम पहली पारी में दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया - बहुत गर्व है। 2018 में यहां खेला था। मुझे याद है कि जब आप यहां शुरुआत करते हैं, तो विकेट थोड़ा नरम होता है और फिर यह तेज और तेज होता जाता है। उस अनुभव पर भरोसा कर रहा था। यह विकेट पिछले वाले से थोड़ा कम मसालेदार था।”
टीम के कमबैक के बारे में उन्होंने बताया, “हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपनी प्रक्रिया और क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था। किसी दिए गए दिन, अनुभव मायने रखता है, लेकिन अगर आपको विश्वास है तो आप कुछ खास कर सकते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता।”
बुमराह ने मैच के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की तारीफ में भी पुल बांधे। उन्होंने जायसवाल की 161 रनों की पारी को उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया, वहीं कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि वह कभी आउट ऑफ फॉर्म थे ही नहीं।
भारतीय कप्तान आगे बोले, “जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। उन्होंने गेंद को छोड़ा - उनका स्वभाव आक्रामक है, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा और अच्छा खेला।”
विराट के बारे में बुमराह ने कहा, “मैंने उन्हें बिल्कुल भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा। चुनौतीपूर्ण विकेटों पर यह तय करना मुश्किल होता है कि कोई बल्लेबाज फॉर्म में है या नहीं। वह नेट्स में अच्छा दिख रहा था।”
ये भी पढ़ें: MI का छूटा साथ, अब इस टीम से खेलेंगे ईशान किशान; मेगा ऑक्शन में इतनी लगी बोली