ट्रैविस हेड के विकेट पर जसप्रीत बुमराह- विराट कोहली का सेलिब्रेशन नहीं देखा तो क्या देखा-Video
2 hours ago | 5 Views
पर्थ टेस्ट मैच में चौथे दिन जब भारतीय स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हेड का विकेट लिया, तो इसका सेलिब्रेशन बिल्कुल अलग था। बुमराह और विराट दोनों का ऐसा खतरनाक एग्रेशन साथ में आपको देखने को कम ही मिलेगा। कोई भी विकेट लेकर बुमराह इतना एक्साइटेड नहीं होते हैं, जितना हेड का विकेट लेकर हुए। हेड का विकेट सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों को ही नहीं क्रिकेट फैन्स को भी गजब का सुकून देता है। ट्रैविस हेड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जिस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों की बैंड बजाई थी, उसे भूल पाना किसी भी भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट फैन के लिए भूल पाना आसान नहीं है। यही वजह है कि जब पर्थ में हेड भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन रहे थे, तो उन्हें आउट करने का जिम्मा खुद कप्तान बुमराह ने उठाया।
ट्रैविस हेड 101 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हुए। वह जितनी देर क्रीज पर थे, खुलकर खेले। पहले स्टीव स्मिथ के साथ और फिर मिचेल मार्श के साथ मिलकर उन्होंने कुछ साझेदारी करनी की कोशिश तो की, लेकिन इसका ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा। मैच की जो स्थिति है, ऐसा लग रहा है कि चौथे दिन ही मैच खत्म हो जाएगा। चौथे दिन की टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 227 रनों तक आठ विकेट गंवा चुका है और टारगेट से फासला अभी भी 300 से ज्यादा है।
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का यह सेलिब्रेशन दिखाता है कि ट्रैविस हेड का विकेट टीम इंडिया के लिए कितना ज्यादा मायने रखता है। मैच की बात करें तो भारत पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुए, फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन ही बनाए। भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 534 का पहाड़ जैसा टारगेट दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ जीत के एक-दो नहीं बल्कि पांच हीरो, बुमराह-यशस्वी के साथ ना भूलें इनका नाम