Jasprit Bumrah on Rohit Sharma: हम परेशान थे और फिर रोहित ने...बुमराह ने की कप्तान की जमकर तारीफ; टीम हडल में क्या दिया मैसेज

Jasprit Bumrah on Rohit Sharma: हम परेशान थे और फिर रोहित ने...बुमराह ने की कप्तान की जमकर तारीफ; टीम हडल में क्या दिया मैसेज

3 months ago | 19 Views

Jasprit Bumrah on Rohit Sharma: टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। इसके बाद सभी लोग भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने इस जीत का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया है। उन्होंने कहा कि पहली पारी के बाद हम लोग थोड़े परेशान थे। हम सोच रहे थे कि काश स्कोर बोर्ड पर कुछ और रन जुड़े होते। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी बिल्कुल क्लियर थी। इस बात ने हमें अपनी गेंदबाजी पर फोकस करने में मदद की। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैच में भारत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। हालांकि भारतीय टीम 119 रनों के कुल स्कोर पर ही आउट हो गई। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम छह रन से मैच हार गई। 

कम रन को लेकर थे परेशान
इस जीत पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी बिल्कुल स्पष्ट थी। उन्होंने कहा कि जब भारतीय पारी समाप्त हुई तो हम थोड़े से निराश थे। हमारे मन में चल रहा था कि हम कुछ और रन जोड़ सकते थे। लेकिन पाकिस्तान की बैटिंग से पहले जब हम टीम हडल में गए तो मैसेज बिल्कुल क्लियर था कि हमें आगे क्या करना है। कप्तान रोहित शर्मा ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि हम सिर्फ उन्हीं चीजों पर फोकस करेंगे जो हमारे कंट्रोल में हैं। इसके बाद हम उन्हीं चीजों पर फोकस करने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही हमारी यह भी कोशिश थी कि हम बिल्कुल भी पैनिक न हों। बता दें कि पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही थी, लेकिन बाद में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जबर्दस्त वापसी की और आखिरकार भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।

जादुई गेंद करने की कोशिश नहीं
मैच के हालात को लेकर बुमराह ने कहा कि अगर हम जादुई गेंद डालने के लिए बेताब होने की कोशिश करेंगे तो रन बनाना आसान हो जायेगा। कम स्कोर को देखते हुए हमें परिस्थितियों देखकर इनकी अति नहीं करनी चाहिए। बुमराह ने कहा कि जब भी मदद मिलती है तो आप अति उत्साही हो सकते हो। आप बल्लेबाज को लुभाने के लिए बाउंसर, आउट स्विंगर, इन स्विंगर डाल सकते हो। लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैंने यही सीखा है। उन्होंने कहा कि इस मैच में ऐसा ज्यादा नहीं हो रहा था। हमने दबाव जरूर बनाया था। थोड़ा लेटरल मूवमेंट था लेकिन पिछले मैच की तरह इतना ज्यादा नहीं था। भारत की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं और मैं चाहूंगा कि टूर्नामेंट के आखिर तक वह इसी तरह से खेलते रहें। 

ये भी पढ़ें: ind vs pak: यह बात अब छुपेगी नहीं...इमाद वसीम के झूठ का पर्दाफाश, पूर्व पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने खोला राज

# Jaspritbumrah     # T20     # Pakistan    

trending

View More