जसप्रीत बुमराह हैं रोहित शर्मा का हथियार, उनकी कप्तानी में चटकाए अश्विन-जडेजा से ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह हैं रोहित शर्मा का हथियार, उनकी कप्तानी में चटकाए अश्विन-जडेजा से ज्यादा विकेट

1 month ago | 5 Views

किसी भी कप्तान के लिए उसका सबसे बड़ा हथियार उसके गेंदबाज होते हैं। बल्लेबाज जहां आपको मैच जीताते हैं, वहीं गेंदबाज सीरीज और बड़े-बड़े टूर्नामेंट। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। डब्ल्यूटीसी के अलावा भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला, मगर वहां जीत नहीं मिली। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। ऐसे में आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

रोहित शर्मा के लिए गेंदबाजी में सबसे बड़ा हथियार और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह रहे हैं। हिटमैन की अगुवाई में बुमराह ने अश्विन और जडेजा से भी ज्यादा 119 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उनका औसत 15.73 का रहा है। 

वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल चार गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक विकेट चटाके हैं। अश्विन इस 100 के क्लब में शामिल होने वाले लेटेस्ट गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। इस चाइनामैन गेंदबाज ने 19.11 की औसत से 104 विकेट चटकाए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा 103 विकेट के साथ तीसरे और आर अश्विन 100 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं।

इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या का भी नाम है, जिन्होंने क्रमश: 91 और 92 विकेट चटकाए हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में सर्वाधिक विकेट 

119 - जसप्रीत बुमराह (15.73) 

104 - कुलदीप यादव (19.11) 

103 - रविंद्र जड़ेजा (24.06) 

100 - रवि अश्विन (20.86) 

91 - मोहम्मद सिराज (26.89) 

72 - हार्दिक पंड्या (21.84)

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में मौका मिला, लेकिन क्या इन खिलाड़ियों के लिए बनेगा घाटे का सौदा? IPL रिटेंशन नियम के बाद बढ़ी टेंशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More