चोट के डर से जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा, दो मैच में झटक चुके हैं 12 विकेट
12 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में शनिवार (14 दिसंबर) से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह खिलाड़ियों ने एडिलेड में जमकर पसीन बहाया। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय टीम दो मैच खेल चुकी है और टीम को तीन मैच और खेलने है। सीरीज के लिहाज से ये तीनों मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले है और बुमराह काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। हालांकि उन्हें गेंदबाजी के दौरान दूसरे छोर से उतनी मदद नहीं मिली है, जिसके कारण उनपर ज्यादा दबाव है। भारतीय टीम जल्द ही ब्रिसबेन के लिए रवाना होगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने दमदार जीत दर्ज की थी लेकिन पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने चार में से तीन पारियों में 200 से कम रन बनाए हैं। एडिलेड से जाने से पहले भारतीय बैटिंग यूनिट अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहा। भारत ने पर्थ टेस्ट में 150 और 487/6 का स्कोर बनाया। एडिलेड में टीम ने 180 और 175 रन ही बनाए। भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। यशस्वी ने 161 और कोहली ने 100 रन बनाए हैं।
बुमराह को दूसरे मैच के दौरान क्रैम्प आया था, जिसके कारण कुछ देर के लिए सबकी सासें अटक गई थी। हालांकि कोच ने खेल के बाद कंफर्म किया था कि उन्हें क्रैम्प आया था। हालांकि टीम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती, क्योंकि बुमराह ने दोनों मैचों में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।
रोहित ने दूसरा मैच हारने के बाद जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की थी। रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘ हम सिर्फ एक गेंदबाज के साथ नहीं खेल रहे हैं। अन्य गेंदबाज भी हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए काम करना होगा। चाहे वह (मोहम्मद) सिराज, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आकाश दीप या प्रसिद्ध (कृष्णा) हों।’’
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की ये आदत अच्छी नहीं...क्या पूर्व कप्तान की बात पर कान धरेंगे टीम इंडिया के सीनियर?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर