जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

4 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बिशन बेदी को पछाड़ा है। जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट चटका चुके हैं।

इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 शिकार किए थे, मगर अब बुमराह ने लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुमराह ने लाबुशेन से पहले उस्मान ख्वाजा का शिकार किया था।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

32 विकेट- जसप्रीत बुमराह 2024/25 में

31 विकेट- बिशन बेदी 1977/78 में

28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में

25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में

25 विकेट- कपिल देव 1991/92 में

बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 के स्कोर पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया है। उनकी जगह टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट गंवा चुका है।

ये भी पढ़ें: रेयान रिकेलटन ने जड़ा इस साल का पहला शतक, PAK के खिलाफ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 316 रन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More