जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...IND vs IRE मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें

जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...IND vs IRE मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें

3 months ago | 22 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाकर जीत की नींव रखी, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में मात्र 6 रन खर्च कर इतने ही विकेट चटकाकर आयरलैंड पर शिकंजा कसा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर हर्ट होने से पहले 52 रनों की शानदार पारी खेल भारत की जीत सुनिश्चित की।

IND vs IRE: रोहित शर्मा का मैच के बाद खुलासा, बताया क्यों अचानक बैटिंग छोड़ लौटे थे पवेलियन

इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच के बाद फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक दिखे कि किसे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। 

इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे जसप्रीत बुमराह ने कहा, "भारत से आने के बाद, गेंद सीम करती हुई इधर-उधर जाती है, मैं गेंदबाजों के लिए मदद मिलने पर शिकायत नहीं करूंगा। इस फॉर्मेट में आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है, आपको सक्रिय रहना होता है। योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश करना और मेरे लिए जो कारगर रहा है, उसे फिर से आजमाना। आप हमेशा इन परिस्थितियों में सभी बेसिस को कवर करना चाहते हैं। आपको तैयार रहना होगा, आज के खेल से मैं बहुत खुश हूं।"

रोहित शर्मा ने छुआ सिक्सर किंग का नया लेवल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर

बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। हालांकि आयरलैंड की टीम ने 16 ही ओवर में भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए थे। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिली।

IND vs IRE T20 World Cup: टीम इंडिया की जीत के 6 हीरो, रोहित, पंत और बुमराह समेत इन्होंने उड़ाया गर्दा

97 रनों का पीचा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए।

भारत का अगला मुकाबला 9 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने छुआ सिक्सर किंग का नया लेवल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर

trending

View More