जेम्स एंडरसन के 21 साल के टेस्ट करियर का हुआ अंत, अपने नाम दर्ज किेए ये बड़े रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन के 21 साल के टेस्ट करियर का हुआ अंत, अपने नाम दर्ज किेए ये बड़े रिकॉर्ड

2 months ago | 22 Views

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुनिया के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी और 188वें टेस्ट मैच में कुल चार विकेट झटके जिससे इस प्रारूप में उनका करियर 704 विकेट के साथ खत्म हुआ। एंडरसन (41 वर्ष) ने 188 टेस्ट में कुल 704 विकेट झटके हैं और 32 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया। जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और 21 साल बाद आज उन्होंने इसी वेन्यू पर इसका अंत भी किया। 

जेम्स एंडरसन के पास टेस्ट क्रिकेट की अपनी आखिरी गेंद पर विकेट लेने और पांच विकेट हॉल पूरा करने का मौका था। हालांकि 44वें ओवर के दौरान उन्होंने कैच-एंड-बॉल का मौका गंवा दिया। जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। 

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के कुछ शीर्ष रिकॉर्ड इस प्रकार हैं-

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट लिए हैं। जेम्स के जोड़ीदार रहे स्टूअर्ट ब्रॉड ही एकमात्र तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 604 टेस्ट विकेट लिए थे।

सचिन के बाद खेले सबसे ज्यादा टेस्ट
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 188 मैच खेले। वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेले हैं। 

पांच विकेट हॉल 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 32 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 67 बार ये कारनामा किया है, उसके बाद रिचर्ड हेडली (36), अनिल कुंबले (35), आर अश्विन (36) और रंगना हेराथ (34) हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन के खाते में तीन बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।

WTC Points Table : बड़ी जीत के बाद भी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, टीम इंडिया टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले चौथे बॉलर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 44039 गेंदें फेंकी हैं। अनिल कुंबले 40850 गेंद के साथ दूसरे नंबर पर, शेन वॉर्न ने 40705 और जेम्स एंडरसन ने 40037 गेंदों डाली है। 

ये भी पढ़ें: अंगकृष रघुवंशी को साइना नेहवाल के खिलाफ अपमानजनक कमेंट करना पड़ा भारी, अब मांगी माफी

#     

trending

View More