जेम्स एंडरसन ने छुआ करिश्माई आंकड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंदें फेंकने वाले बने चौथे गेंदबाज; लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने छुआ करिश्माई आंकड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंदें फेंकने वाले बने चौथे गेंदबाज; लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

2 months ago | 22 Views

'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर जारी इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दौरान इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक करिश्माई आंकड़ा छुआ है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंदें डालने वाले दुनिया के चौथे और पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न यह कारनामा कर चुके हैं। एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट में इस उपलब्धिक को हासिल कर काफी खुश हुए होंगे। बता दें, एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे हैं।

जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज-

63132 - मुथैया मुरलीधरन
55346 - अनिल कुंबले
51347 - शेन वार्न
50001 - जेम्स एंडरसन*

बदतमीजी के आरोप के बीच शाहीन अफरीदी का क्रिप्टिक पोस्ट, शेयर किया बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो

जेम्स एंडरसन ने इन 50 हजार गेंदों में 40 हजार गेंदें टेस्ट क्रिकेट में फेंकी है। जी हां, वह टेस्ट क्रिकेट में इतनी गेंदें फेंकने वाले भी दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं। यहां भी उनके आगे मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज-

44039 - मुथैया मुरलीधरन
40850 - अनिल कुंबले
40705 - शेन वॉर्न
40001 - जेम्स एंडरसन*
33698 - स्टुअर्ट ब्रॉड

ENG vs WI : जो रूट ने लॉर्ड्स में लगाई 12वीं फिफ्टी, इयान बेल के रिकॉर्ड की बराबरी की

बात मुकाबले की करें तो, एंडरसन का प्रदर्शन पहली पारी में तो फीका रहा, मगर उनके फेयरवेल टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश गस एटकिंसन ने की। गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम 121 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने 371 रन बनाकर मेहमानों पर अच्छी खासी बढ़त हासिल की।

जेम्स एंडरसन का जादू दूसरी पारी में देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस दिग्गज ने 10 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 5 ओवर मेडन डाल कुल 11 ही रन खर्च किए। इस दौरान एंडरसन को दो सफलताएं भी मिली। एंडरसन अपने टेस्ट करियर का 188वां मैच खेल रहे हैं और वह अभी तक 703 विकेट चटका चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 79 रन है। इंग्लैंड के पास अभी भी 171 रनों की बढ़त है।

ये भी पढ़ें: कौन है ये 'मिस्ट्री गर्ल'? नताशा स्टेनकोविच संग तलाक की खबरों के बीच जिसके साथ नजर आए हार्दिक पांड्या

#     

trending

View More