जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में रेड बॉल से दिखाए फुटबॉल वाले करतब, वीडियो हुआ वायरल

जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में रेड बॉल से दिखाए फुटबॉल वाले करतब, वीडियो हुआ वायरल

2 months ago | 22 Views

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स में जारी पहला टेस्ट मैच जेम्स एंडरसन का फेयरवेल मैच है। इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। इसी मैच में जेम्स एंडरसन ने रेड बॉल से फुटबॉल वाले करतब दिखाए। अक्सर जेम्स एंडरसन ऐसा करते हुए नजर आते हैं। एंडरसन ऐसा खासकर तब करते हैं, जब वे मैदान पर निराश होते हैं। इस बार भी ऐसा ही था, क्योंकि जेम्स एंडरसन को एक भी विकेट नहीं मिला था। वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी विकेट उनको मिला था। 

जेम्स एंडरसन का ये आखिरी टेस्ट है और गस एटकिंसन अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं। एटकिंसन ने सात विकेट निकाले, लेकिन जेम्स एंडरसन को अपने आखिरी टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जेम्स एंडरसन को वेस्टइंडीज की पारी का दसवां विकेट मिला। इस दौरान वे थोड़े से निराश भी आए, लेकिन उन्होंने अपनी फुटबॉल स्किल्स दुनिया को दिखाई। एक बार गेंद जब बल्ले से लगकर उनके करीब आई तो उन्होंने अपने गेंद को बाएं पैर से इस तरह रोका कि गेंद ऊपर की ओर आए। इसके बाद उन्होंने गेंद को अपने दाएं पैर से ऊपर करना चाहा। गेंद दूसरी ओर गई तो उन्होंने बायां पैर चलाया और गेंद को दूर फेंका। ऐसा अक्सर फुटबॉल के साथ खिलाड़ी करते हैं। यहां देखें वीडियो

एंडरसन अपने करियर का 188वां मैच खेल रहे हैं। वे अब तक टेस्ट क्रिकेट में 701 विकेट निकाल चुके हैं। वे दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगर वे इस मैच की दूसरी पारी में 8 विकेट निकालने में सफल हो जाते हैं तो वे दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज होंगे। मुथैया मुरलीधरन ने 800 और शेन वॉर्न ने 708 विकेट निकाले हैं। 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर में गुस्सा है, टीम इंडिया में नहीं ले पाएंगे राहुल द्रविड़ की जगह- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा दावा

#     

trending

View More