जेम्स एंडरसन 21 साल लंबे मैराथन करियर में भी नहीं तोड़ पाए ये 4 रिकॉर्ड्स, इस मामले में रह गए सचिन तेंदुलकर से पीछे

जेम्स एंडरसन 21 साल लंबे मैराथन करियर में भी नहीं तोड़ पाए ये 4 रिकॉर्ड्स, इस मामले में रह गए सचिन तेंदुलकर से पीछे

2 months ago | 24 Views

21 साल का लंबा करियर, 188 टेस्ट मैच, 40 हजार से ज्यादा गेंदें और 704 विकेट...कोई भी तेज गेंदबाज सपने में भी इतना लंबा टेस्ट करियर नहीं सोच सकता, मगर इस चीज को सच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेंम्स एंडरसन ने करके दिखाया है। जिमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, यह वही मैदान है जहां एंडरसन ने पहली बार 2003 में इंग्लैंड के लिए रेड बॉल अपने हाथों में थामी थी। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने आखिरी टेस्ट में भी पूरी जान झोंक दी और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 4 विकेट चटकाए। एंडरसन ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े, मगर आज हम आपको उन 4 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ना तोड़ने का मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा। आईए जानते हैं-

साइना नेहवाल के खिलाफ अपमानजनक कमेंट कर बुरा फंसे अंगकृष रघुवंशी, अब मांगी माफी

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 188 टेस्ट मैच के साथ किया। वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर रहे। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, मॉर्डन डे क्रिकेट में अब यह रिकॉर्ड मुश्किल ही टूटता दिख रहा है।

सचिन तेंदुलकर- 200
जेम्स एंडरसन- 188
रिकी पोंटिंग- 168
स्टीव वॉ- 168
स्टुअर्ट ब्रॉड- 167

युवराज सिंह ने WCL 2024 सेमीफाइनल में बजाई ऑस्ट्रेलिया की बैंड, 28 गेंदों पर कूटे 210 के स्ट्राइक रेट से रन; मचाई तबाही

सबसे ज्यादा विकेट

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी एंडरसन तीसरे पायदान पर रहे। वह बतौर तेज गेंदबाज तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, मगर ओवरऑल वह श्रीलंकाई ग्रेट मुथैया मुरलीधर और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के बाद तीसरे पायदान पर रहै। एंडरसन के पास वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, मगर वह 4 विकेट से चूक गए।

मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्न- 708
जेम्स एंडरसन- 704
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604

हो गया कन्फर्म! भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल; नोट कर लीजिए डेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकटे में 704 विकेट जरूर चटकाए, मगर उनके खाते में 32 ही 5 विकेट हॉल रहे। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में 7वें पायदान पर रहे।

मुथैया मुरलीधरन- 67
शेन वॉर्न- 37
रिचर्ड हार्डली- 36
रविचंद्रन अश्विन- 36
अनिल कुंबले- 35
रंगना हेराथ- 34
जेम्स एंडरसन- 32

अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखिए धमाकेदार वीडियो

एशेज में सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में भी एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें पायदान पर रहे। एंडरसन ने अपने करियर में कुल 39 एशेज टेस्ट खेले जिसमें उन्हें 117 सफलताएं मिली। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में सबसे ज्यादा एशेज टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड (40) के नाम है।

शेन वॉर्न- 195
ग्लेन मैक्ग्रा- 157
स्टुअर्ट ब्रॉड- 153
ह्यूग ट्रम्बल- 141
डेनिस लिली- 128
इयान बॉथम- 128
बॉब विलिस- 123
जेम्स एंडरसन- 117

सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा विंबलडन देखने पहुंचे, नए लुक में नजर आए वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन रोहित शर्मा

जेम्स एंडरसन कभी नहीं बने कप्तान

जेम्स एंडरसन के करियर में एक और रोचक बात यह रही कि उन्होंने कभी टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं की। जी हां, 21 साल लंबे टेस्ट करियर में वह कभी इंग्लैंड के कप्तान नहीं बने। 2019 में जरूर जो रूट की अगुवाई में उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, मगर कभी उन्हें टीम को लीड करने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने wcl 2024 सेमीफाइनल में बजाई ऑस्ट्रेलिया की बैंड, 28 गेंदों पर कूटे 210 के स्ट्राइक रेट से रन; मचाई तबाही

#     

trending

View More